23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर जाम से कराहता रहा शहर

बक्सर : आस्था व धार्मिक नगरी बक्सर बुधवार को गंगा स्नान के लिए जुटे श्रद्धालुओं के भीड़ के आगे नतमस्तक हो गयी. स्टेशन व बस स्टैंड से लेकर रामरेखा घाट तक इंच भर सड़कों पर वाहनों के लिए जगह नहीं बचा था. चारों तरफ सड़कों पर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आते रहे थे. नगर से […]

बक्सर : आस्था व धार्मिक नगरी बक्सर बुधवार को गंगा स्नान के लिए जुटे श्रद्धालुओं के भीड़ के आगे नतमस्तक हो गयी. स्टेशन व बस स्टैंड से लेकर रामरेखा घाट तक इंच भर सड़कों पर वाहनों के लिए जगह नहीं बचा था. चारों तरफ सड़कों पर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आते रहे थे. नगर से गुजरनेवाले वाहन दिन भर रेंगते रहे.

उन्हें नगर के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में घंटों का समय लगा. भीड़ को देखते हुए नगर में चलनेवाले छोटे वाहनों का मार्ग बदल दिया गया था. ऑटो स्टेशन से वीर कुंवर सिंह चौक तक ही आते-जाते रहे.

स्नानार्थियों के सामने नतमस्तक रहा नगर : नगर की आबादी एवं नगर की आबादी से ज्यादा अन्य जगहों से आये श्रद्धालु एक साथ पवित्र कार्तिक पूर्णिमा को सड़कों पर निकल पड़ी. सभी जगहों से लोग नगर के पवित्र रामरेखा घाट की तरफ जा रहे थे. स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के सामने नगर नतमस्तक हो गया. सड़कों पर केवल लोगों का हुजूम ही चारों तरफ दिख रहा था.
वाहनों की लगी रही लंबी कतारें
अहले सुबह गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर उतर गयी. अत्यधिक भीड़ होने से नगर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. हर चौक-चौराहा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, जिससे जाम लग गया.
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त व सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक में तैनात सिपाहियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. धीरे-धीरे दिन के चढ़ने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने लगी, तो ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हुई.
प्लेटफॉर्म पर रही भी दिखी भीड़
बक्सर रेलवे स्टेशन मंगलवार से ही बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया था. बुधवार को बक्सर आने-जानेवाली ट्रेनों में सुबह से भीड़ लगी रही. आरक्षित से अनारक्षित सभी डिब्बों श्रद्धालु भर-भर के आ रहे थे. एक्सप्रेस गाड़ियों में भी चढ़ने की जगह नहीं बचती थी. पूरा प्लेटफॉर्म श्रद्धालुओं से पट गया था. रात में भी हजारों की संख्या में लाेग बक्सर स्टेशन परिसर में विश्राम करते देखे गये.
वाहनों का बदला गया मार्ग : ज्यादा भीड़ की वजह से नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए नगर में ऑटो के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया था. स्टेशन से चलनेवाले ऑटो को ज्योति प्रकाश चौक से बाइपास रोड होकर चलाया गया. कुछ ऑटो स्टेशन से वीर कुंवर सिंह चौक तक श्रद्धालुओं को दिन भर ले जाते रहे. वीर कुंवर सिंह चौक से आगे वाहनों के संचालन पर रोक लगा था.
सभी चौक रहे जाम : नगर के चरित्रवन, ज्योति प्रकाश चौक, अांबेडकर चौक, सिंडिकेट एवं गोलंबर पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी. बहुत ही श्रद्धालु छोटे निजी वाहनों से बक्सर पहुंचे थे. वाहनों की संख्या एवं श्रद्धालुओं की संख्या शहर की गति को दिन भर ठहरा दिया था. सबसे ज्यादा परेशानी स्टेशन से रामरेखा घाट तक रही.
एनसीसी कैडेटों ने दी ट्रैफिक सेवाएं : 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के द्वारा एनसीसी पखवारा के तहत कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर यातायात नियंत्रण में स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सिंडिकेट, ज्योति चौक और बक्सर गोलंबर पर मदद की गयी.
गंगा स्नान के दौरान आने-जानेवाले यात्रियों व वाहनों को सुचारु रूप से संचालन कराने में एनसीसी के कैडेटों ने भरपूर सहयोग किया. इसका संचालन बटालियन के सूबेदार मेजर अशोक कुमार सिंह, सूबेदार मनोज कुमार सिंह, बटालियन हवलदार मेजर संतोष तमांग, राजकुमार प्रसाद समेत अन्य बटालियन के कर्मियों ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें