22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 हजार रुपये गबन का नहीं मिला सुराग

बक्सर, कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत पेशकार प्रफुल्ल चंद्र वर्मा के गबन किये गये 27 हजार रुपये का अब तक नहीं कोई सुराग नहीं मिला है. गौरतलब हो कि पेशकार श्री वर्मा से मोबाइल पर एटीएम कार्ड का नंबर बैंक अधिकारी कह कर मांगा गया था तथा बताया गया कि एटीएम का नंबर […]

बक्सर, कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत पेशकार प्रफुल्ल चंद्र वर्मा के गबन किये गये 27 हजार रुपये का अब तक नहीं कोई सुराग नहीं मिला है. गौरतलब हो कि पेशकार श्री वर्मा से मोबाइल पर एटीएम कार्ड का नंबर बैंक अधिकारी कह कर मांगा गया था तथा बताया गया कि एटीएम का नंबर बदल कर दूसरा एटीएम नंबर दिया जायेगा.

ऐसे में तत्काल नंबर बता दें ,नहीं तो एटीएम लाॅक हो जायेगा. अपराधी की बातों पर भरोसा कर पेशकार द्वारा नंबर बताया गया था. इसके बाद तत्काल उनके एकाउंट से 27 हजार रुपये का ऑनलाइन मार्केटिंग कर लिया गया.इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, लेकिन अब तक इस मामले में कोई सुराग नहीं हासिल नहीं हो सका.

अधिवक्ता की डायरी ले भागा बंदर : सिविल मामलों के अधिवक्ता पुर्णेंदु कुमार दुबे उर्फ मुन्ना दुबे की कानूनी डायरी को बुधवार को टेबल पर से बंदर ले भागा और न्यायालय भवन की छत पर चढ़ गया. अधिवक्ताओं द्वारा जब बंदर का पीछा किया गया, तो डायरी को बंदर ने फाड़ दिया था. अधिवक्ता को फटी डायरी के महज दो-चार पन्ने ही हासिल हो पाये. इस संबंध में अधिवक्ता ने कहा कि उक्त डायरी काफी महत्वपूर्ण थी, जिसके फट जाने से मुकदमों की पैरवी में काफी परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें