35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टनर ने की थी हत्या, एक गिरफ्तार

संवाददाता, बक्सर प्रॉपर्टी एजेंट वसीम अंसारी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने इस मामले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्याकांड में शामिल दो अन्य की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि कैमूर जिले के नुआंव गांव निवासी वसीम अंसारी नगर के सारिमपुर में किराया […]

संवाददाता, बक्सर

प्रॉपर्टी एजेंट वसीम अंसारी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने इस मामले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्याकांड में शामिल दो अन्य की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि कैमूर जिले के नुआंव गांव निवासी वसीम अंसारी नगर के सारिमपुर में किराया का मकान लेकर रहता था. गोलंबर के समीप पहले वह मोबाइल की दुकान चलाता था. बाद में जमीन की खरीद बिक्री के धंधे से जुड़ गया. जमीन खरीद-बिक्री को लेकर हुए विवाद में वसीम अंसारी की शुक्रवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी और शव को जासो रोड के किनारे फेंक दिया गया. हत्या के खिलाफ सारिमपुर के लोगों ने गोलंबर के समीप रविवार को सड़क जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी. मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आरक्षी अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि प्रापर्टी एजेंट हत्याकांड का पुलिस ने पूरी तरह उद्भेदन कर दिया है. हत्याकांड में शामिल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव निवासी मिंटू पाठक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मिंटू पाठक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को हत्याकांड के बारे में सब कुछ बता दिया है. एसपी ने बताया कि जमीन की खरीद-बिक्री के लिए वसीम अंसारी ने जासो गांव निवासी अमितेश पाठक को ढाई लाख रुपये दिया था. इस दौरान अमितेश पाठक, सन्नी पाठक, मिंटू पाठक और वसीम अंसारी ने कई जमीनों की खरीद बिक्री की थी. एसपी ने बताया कि वसीम अमितेश को दिये गये ढाई लाख रुपये वापस मांग रहा था, जिसे लेकर उसके पार्टनर बराबर टाल-मटोल किया करते थे. छठ घाट पर घूमने के बाद अमितेश पाठक, मिंटू पाठक व सन्नी पाठक वियर बार पहुंचे और वहीं वसीम अंसारी को बुलाया. वियर बार में ही चारों के बीच मारपीट भी हुई. मारपीट की पुष्टि वियर बार के कर्मियों ने भी पुलिस से की है. एसपी ने बताया कि शराब पीने के बाद तीनों वसीम को लेकर जासो रोड गये और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. शव को जासो रोड में फेंक कर तीनों फरार हो गये. डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि हत्या के बाद वसीम के मामा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, लेकिन मृतक की मां द्वारा नाम बताये जाने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ गयी और हत्याकांड में शामिल मिंटू पाठक को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल सन्नी व अमितेश पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें