चौगाईं : एक तरफ सरकार हर गांव में रोड एवं बिजली मुहैया कराने की बात करती है, तो दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही के चलते चौगाईं से भादी गांव से जाने के लिए गांव के लोग रोड के लिए मोहताज हैं. भादी गांव के लिए रोड नहीं होने पर आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने पहल नहीं की है.
सबसे बुरा हाल लोगों बरसात के मौसम में होती है़ हल्की बारिश होने पर लोग हाथों में जूता एवं चप्पल हाथ में लेकर गांव से बाहर जाते-आते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी गांव में आयी नव नवेली दुल्हनों की होती है, अगर कही जाना होता है तो गांव की पगडंडियों पर जमे पानी से होकर जाना पड़ता है.
वहीं,स्कूल जानेवाली छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. रास्ता खराब होने से छात्राएं बारिश खत्म होने के बाद स्कूल जाती हैं. लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण की मांग की है.