बक्सर : नगर में पेयजल आपूर्ति की चरमराई व्यवस्था को दुरुस्त करने, फटे पाइपों को तत्काल मरम्मत करने व 24 घंटे पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर बक्सर की आवाज संस्था ने मंगलवार को रामरेखा घाट स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गरमी चरम पर है, लेकिन पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने में प्रशासन पूरी तरह विफल है. शहर में अनियमित जलापूर्ति होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. चापाकलों का मरम्मत नहीं हो रहा है. वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.
धरने के अंत में धरनार्थियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को सौंपा. कार्यपालक अभियंता ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. धरने में अखिलेश पांडेय, राम नारायण, आदर्श आजाद, इंद्रजीत चौबे, प्रभाकर कुमार ओझा, जय प्रकाश सिंह कुशवाहा, मुकेश कुमार खरवार, अमित कुमार, रतन सिंह और सुशील कुमार खरवार शामिल थे.