आरा : जेल में नये मैनुअल के अनुसार भोजन नहीं मिलने से सोमवार को दर्जन भर बंदी अनशन पर बैठ गये . कारा अधीक्षक विनोद कुमार के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. कारा अधीक्षक ने बताया कि नये जेल मैनुअल के अनुसार बंदी खाना की मांग कर रहे थे बंदियों का कहना था कि जब नया भोजन का मैनुअल आ गया है,
तो उस के अनुसार ही खाना दिया जाये. लेकिन कई समानों के मूल्य का निर्धारण नहीं होने के कारण पुराने चार्ट के अनुसार ही खाना दिया जा रहा था. इसी बात से नाराज बंदी अनशन पर बैठ गये.