केसठ (बक्सर) . प्रखंड के हरि टोला महादेव गंज स्थित मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार को ग्रामीण द्वारा मवेशी के शव को दफनाये जाने का विद्यालय परिवार ने जम कर विरोध किया. इसके कारण ग्रामीणों एवं विद्यालय प्रशासन के बीच घंटों नोक-झोंक होती रही. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन और प्रखंड विकास पदाधिकारी सियाराम पासवान तथा अंचलाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. अंचलाधिकारी के पहल पर ग्रामीणों ने मवेशी के शव को विद्यालय से कुछ दूरी पर दफनाया. विदित हो कि विद्यालय से सटे पश्चिम-दक्षिण दिशा में मृत मवेशियों के दफनाने का स्थल है. उक्त स्थल एवं विद्यालय की घेराबंदी नहीं होने के कारण दोनों एक ही सपाट जमीन पर है. ऐसे में हर बार ग्रामीणों द्वारा मृत पशु को दफनाने पर विद्यालय प्रशासन विरोध करता है. गुरुवार को महादेव गंज के भगवान पासवान की गाय सुबह मर गयी. मृत पशु को लेकर लोग जब शव की भूमि पर दफनाने के लिए गये, तो विद्यालय प्रशासन ने पशु के शव को दफनाने से रोक दिया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि मृत मवेशियों को यहां दफनाने से दरुगध के कारण पढ़ाई बाधित होती है एवं बच्चों को कई संक्रामक बीमारी भी हो सकती है, लेकिन पशु का शव दफन के लिए कोई दूसरी जगह नहीं होने के कारण ग्रामीण उक्त स्थल पर ही दफनाने के लिए तुले थे. ऐसे में विद्यालय एवं ग्रामीणों के बीच विरोध चलता रहा. विदित हो कि वर्षो से ग्रामीण मृत मवेशियों को दफनाते आ रहे हैं. इसे लेकर हर बार ग्रामीण व विद्यालय प्रशासन के बीच नोक-झोंक होती रहती है. सीओ ने मामले को शांत कराते हुए बताया कि धान कटनी के बाद जमीन की मापी करायी जायेगी. इसके बाद विद्यालय एवं मवेशी के शव स्थल की घेराबंदी की जायेगी. मौके पर सीआइ सत्येंद्र सिंह, बीडीसी इजराइल अंसारी, ललन प्रसाद, नंद किशोर सिंह, सरपंच समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों व विद्यालय प्रशासन में नोक-झोंक
केसठ (बक्सर) . प्रखंड के हरि टोला महादेव गंज स्थित मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार को ग्रामीण द्वारा मवेशी के शव को दफनाये जाने का विद्यालय परिवार ने जम कर विरोध किया. इसके कारण ग्रामीणों एवं विद्यालय प्रशासन के बीच घंटों नोक-झोंक होती रही. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन और प्रखंड विकास पदाधिकारी सियाराम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement