डुमरांव : पवित्रता व आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर छठिया पोखरा पर समिति के सदस्यों के द्वारा पंडाल व मूर्ति निर्माण कराने का कार्य जोरों पर चल रहा है. छठिया पोखरा नवयुवक सुरक्षा समिति के द्वारा गुरुवार को राजेश कुमार बीएमपी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से छठ पूजा पर मूर्ति, सजावट सहित अन्य पर विस्तार से चर्चा की गयी.
संयोजक चंदन सिंह व अध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि इस बार भगवान भास्कर की प्रतिमा भव्य पंडाल में स्थापित की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस बार छठव्रतियों को विशेष सुविधा दी जायेगी. मौके पर उपाध्यक्ष अमित कुमार गुड्डु, सचिव विश्वास कुमार, उपसचिव कुमार राज, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार कुमार के अलावा वरीय सदस्य अजीत, विजय सिंह, सोनू राय, राजू पेंटर, उपेंद्र कुमार सहित शंकर, राहुल उर्फ नागा, अजय खरवार, भोलू उपस्थित रहे.
वहीं, पंचवटी कला निकेतन और नवोदय कला निकेतन के सदस्य छठपूजा की तैयारी में जोरशोर से लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ नया तालाब, ट्रेनिंग स्कूल के पीछे, राम सूरत राय का तालाब, प्रखंड मुख्यालय परिसर तालाब के आसपास, समिति पोखरा के आसपास लाइट सहित व्रतियों की सुविधाओं के लिए अन्य तैयारी की जा रही है. आज से पांचवें दिन छठ का पहला अर्घ दिया जाना है. ग्रामीण क्षेत्र में पोखराें की साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है.