17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक नहीं,जनता का नौकर बनकर सेवा करूंगा : ददन

विधायक नहीं,जनता का नौकर बनकर सेवा करूंगा : ददन फोटो-48-जीत के बाद गले मिलते ददन यादव और मुन्ना तिवारी. फोटो-61-ददन पहलवान जीत की मुद्रा में. बक्सर. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी ददन पहलवान ने रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि पहली बार दलीय टिकट पर लड़ कर विधायक बना […]

विधायक नहीं,जनता का नौकर बनकर सेवा करूंगा : ददन फोटो-48-जीत के बाद गले मिलते ददन यादव और मुन्ना तिवारी. फोटो-61-ददन पहलवान जीत की मुद्रा में. बक्सर. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी ददन पहलवान ने रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि पहली बार दलीय टिकट पर लड़ कर विधायक बना हूं. इससे पहले तीन बार विधायक निर्दलीय लड़ कर बने थे और एक बार वाणिज्य कर मंत्री भी बन चुका हूं. उन्होंने कहा कि पूरे शाहाबाद की जनता को मैं बधाई देता हूं, और यह वादा करता हूं कि मैं विधायक नहीं, बल्कि जनता का नौकर बनकर सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागंठबंधन को भारी जीत मिली है और अब प्रधानमंत्री की कुरसी तक उन्हें पहुंचाने की जवाबदेही बिहार की जनता की है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारे विधायक नहीं रहने से डुमरांव की जनता दुखी थी और विकास का काम भी ठप पड़ा था. उन्होंने कहा कि गांव में शिक्षा, गांव की सड़क, सिंचाई की समस्या, बिजली, मलई बराज परियोजना से पानी निकालने जैसे काम को प्राथमिकता देकर करूंगा. आरएसएस प्रमुख के आरक्षण के बयान से हारी एनडीए : राम बिहारीबक्सर. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के प्रत्याशी राम बिहारी सिंह ने अपने वोटरों को हार के बाद भी धन्यवाद दिया और कहा कि बिहार में जो वोटों का ध्रुरवीकरण हुआ है, वह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान के बाद हुआ. इस बयान से गरीब-गुरबा को यह महसूस हुआ कि जो आरक्षण के हथियार उनके पास है, उसे समाप्त करना चाहता है और उसी के विरुद्ध में समाज के नीचे के तबके में आरक्षण को लेकर एकजुटता हुई, जो वोट में तब्दील हुआ. उन्होंने कहा कि डुमरांव में कोई मुद्दा नहीं था और न ही कोई जातीय आधार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें