चौसा : राइस मिलरों द्वारा विभिन्न धान केंद्रों से सत्र 2011-12 में मिलिंग कार्य के लिए ंधान का उठाव करने के पश्चात एकरारनामें के तहत 67 प्रतिशत सीएमआर चावल भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में जमा नहीं करने पर दो मिलरों के खिलाफ सरकार का लाखों रुपये गबन करने की नामजद प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
दो मिलरों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
चौसा : राइस मिलरों द्वारा विभिन्न धान केंद्रों से सत्र 2011-12 में मिलिंग कार्य के लिए ंधान का उठाव करने के पश्चात एकरारनामें के तहत 67 प्रतिशत सीएमआर चावल भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में जमा नहीं करने पर दो मिलरों के खिलाफ सरकार का लाखों रुपये गबन करने की नामजद प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में […]
पुलिस ने बताया की सिद्धाश्रम राइस मिल कलस्टर प्राइवेट लिमिटेड ईजरी न्यू पुलिस लाइन बक्सर के मिलर अरुण कुमार मिश्रा को विभाग के द्वारा वर्ष 2011-12 में विभिन्न धान अधिप्राप्ति केंद्रों से मिलिंग कार्य के लिए 111356.40 क्विंटल धान प्राप्त कराया गया.
धान के बदले मिलर को 67 प्रतिशत के हिसाब से 74608.70 क्विंटल सीएमआर चावल भारतीय खाद्य निगम बक्सर के गोदाम में जमा करना था, परंतु मिलर के द्वारा अभी तक 52916.477 क्विंटल सीएमआर चावल ही गोदाम में जमा किया गया है.
उक्त मिलर के यहाँ 21692.31300 क्विंटल सीएमआर चावल बकाया रह गया, जिसकी कीमत 4,69,76,005.35 रुपये है, जिसमें मिलर द्वारा 29,79,000.00 रुपये ही जमा किये गये.
मिलर का गोदाम का किराया 38,75,102.00 रुपये निगम के तरफ से देय था, जिसका समायोजन बकाया राशि में कर दिया गया. इस तरह 68,54,102.00 रुपये मिलर के बकाये सीएमआर की राशि में जमा हुआ. अभी भी 4,01,22,789.57 रुपये मिलर के द्वारा आज तक जमा नहीं किया जा सका.
दूसरा मामला श्रीभगवान मिनी राइस मिल सेंट्रल जेल बक्सर के मिलर मोहन कुमार को विभाग द्वारा मिलिंग कार्य के लिए उपलब्ध कराये गये 5000 क्विंटल धान के बदले 67 प्रतिशत की दर से 3350 क्विंटल सीएमआर चावल गोदाम में जमा करना था, परंतु मिलर के द्वारा 2701.31 क्विंटल ही सीएमआर चावल जमा किया गया.
उक्त मिलर द्वारा अभी भी 648.69 क्विंटल सीएमआर चावल बकाया है, जिसकी कीमत 8,83,536.00 रुपये है. दोनों मिलरों के विरुद्ध भारतीय खाद्य निगम बक्सर के जिला प्रबंधक प्रभु दास के द्वारा लाखों रुपये की सरकारी राशि गबन करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement