22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल में डाला संदिग्ध पदार्थ

संवाददाता, डुमरांव एनएच 84 आरा-बक्सर मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय नवाडेरा के चापाकल में जहर डाले जाने की खबर से शिक्षकों व ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल चापाकल के पानी के उपयोग पर रोक लगा दिया गया. इस वजह से गुरुवार को मध्याह्न् भोजन भी नहीं बन पाया. बाद में चापाकल को सील […]

संवाददाता, डुमरांव

एनएच 84 आरा-बक्सर मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय नवाडेरा के चापाकल में जहर डाले जाने की खबर से शिक्षकों व ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल चापाकल के पानी के उपयोग पर रोक लगा दिया गया. इस वजह से गुरुवार को मध्याह्न् भोजन भी नहीं बन पाया. बाद में चापाकल को सील कर पानी जांच के लिए बक्सर भेजा गया. शिक्षकों ने बताया जाता है कि गुरुवार को लगभग दस बजे कक्षा छह की छात्र पूजा कुमारी ने स्कूल की रसोइया को बताया कि वह जब शौचालय की ओर गयी थी, तो देखा कि एक अनजान व्यक्ति चापाकल में पुड़िया खोल कर डाल रहा है. छात्र का कहना है कि उस व्यक्ति की नजर जब उस पड़ी, तो चापाकल में पुड़िया डाल कर फरार हो गया. चापाकल में संदिग्ध पदार्थ डाले जाने की खबर फैलते विद्यालय के शिक्षक व छात्रों के बीच दहशत फैल गयी. शिक्षकों ने अविलंब चापाकल के पानी के उपयोग पर रोक लगा दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने चापाकल में संदेहास्पद पदार्थ मिलाये जाने की सूचना बीइओ को दी. सूचना मिलते ही बीइओ अरविंद कुमार ने विद्यालय पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा अपने सामने ही लगभग एक घंटे तक चापाकल चलवाया. इसके बाद पाया कि पानी में कोई दरुगध नहीं है. पानी की अच्छे ढंग से जांच करने के बाद भी मध्याह्न् भोजन को बंद करवा दिया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जिला एमडीएम प्रभारी को दे दी गयी है. जबकि प्रखंड साधनसेवी द्वारा पानी का सेंपल जांच के लिए बक्सर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें