बक्सर : शहर के बाजार समिति, सब्जी मंडी, बस स्टैंड के पास, गोलंबर सहित कई जगहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है़ नगर पर्षद सफाई को लेकर बिल्कुल ही ध्यान देना आज कल बंद कर दिया है़ 11 नवंबर को दीपावली है, लेकिन इसे लेकर शहर में कोई तैयारी सरकारी सस्तर पर दिखायी नहीं दे रही है़ वहीं,
शहर की कई सड़कों पर हल्की ही बारिश में पानी जम गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है़ बूंदा-बांदी पानी में ही बक्सर शहर के लोग कीचड़ व जलजमाव से हलकान हो गये हैं़ वहीं, गंगा घाटों पर भी सफाई को लेकर अभी कोई पहल शुरू नहीं की गयी है़ जबकि छठव्रत अब नजदीज आ गया है़ अगर तैयारी अभी से शुरू नहीं हुई, तो उस वक्त काफी परेशानी होगी.