डुमरांव़ : शुक्रवार को नगर के कड़वी मुहल्ला वार्ड नंबर तीन में बीती रात करीब नौ बजे एका एक घर के छत पर आग लग गयी़ पीड़ित संजय राय ने बताया कि आग उस समय लगी, जब घर के सभी सदस्या खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे. आग की चपेट में आने से घर में रखे कपड़ा, अनाज, मवेशियों का चारा,
लकड़ी सहित नकद 20 हजार रुपये जल कर राख हो गया. अग्निशामक की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. इस दौरान पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन सौंप सहायता राशि की मांग की है़ वहीं, दूसरी ओर सीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद सहायता राशि दी जायेगी.