संवाददाता, बक्सर
बक्सर लोकसभा क्षेत्र में कम से कम 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, बक्सर में बिजली बिल का सुधार कराने और विद्युत उपकरणों को व्यवस्थित करने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में तालाबंदी कर घेराव किया. घेराव का नेतृत्व बक्सर लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र ओझा ने किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंचे और तालाबंदी कर नारेबाजी करने लगे. तालाबंदी के दौरान कार्यपालक अभियंता अपूर्व कुमार मिश्र लगभग 12 बजे अपने कार्यालय पहुंचे. घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं ने अपना मांग पत्र सौंपा. कार्यपालक अभियंता ने यथाशीघ्र मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने कहा कि सभी मांगें जनहित में है. बिजली की स्थिति बक्सर में पूरी तरह चरमरा गयी है. युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा कि तय सीमा के भीतर मांगों के पूरा नहीं किया गया, तो 15 नवंबर को विद्युत बोर्ड पटना का घेराव किया जायेगा. घेराव के कार्यक्रम में ललन मिश्र, इ नरेद्र शर्मा, इ रामाधार सिंह, शिव गणोश राय, कमलेश पाल, राकेश तिवारी, राहुल चौबे, अजय ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, राजू वर्मा, मनीष दूबे, लक्ष्मीकांत, नसीम अली, शिव बचन कोंहार, कमलेश चौरसिया, विमलेश पासवान, श्रीकांत राजभर, पंकज मिश्र और अमरनाथ पाठक सहित अन्य शामिल थे.