बक्सर/चौसा : दानापुर रेलमंडल स्थित चौसा-गहमर रेलवे स्टेशन के बीच कर्मनाशा नदी रेल पुल के पास स्थित एक छोटी पुलिया पर अप ट्रैक को बदलने के लिए गुरुवार को अप लाइन में करीब आठ घंटे तक मेगा ब्लाॅक रहा. सुबह आठ बजे से तीन बजे तक रहे मेगा ब्लाॅक से अप लाइन की दर्जनों ट्रेनें चौसा,
बक्सर, डुमरांव आदि स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. दानापुर रेलमंडल के महाप्रबंधक आरके झा स्वयं उक्त रेल पुल के पास कैंप कर युद्ध स्तर पर कार्य करा रहे थे. सैकड़ों रेलकर्मी और मजदूरों के द्वारा उक्त रेल ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया गया. उपस्थित रेल पदाधिकारियों ने बताया की उक्त रेल पुल के पास डाउन लाइन की ट्रैक को बदलने के लिए शनिवार को भी सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक मेगा ब्लाॅक रहेगा.