संवाददाता, बक्सर
पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित हुंकार रैली का असर बक्सर जिले को जोड़ने वाली सड़कों पर भी देखने को मिला. प्रशासन ने पटना की ओर जाने वाले एनएच 84 आरा-बक्सर मार्ग व एनएच 30 आरा-मोहनिया मार्ग को वन वे कर दिया था. वन वे होने के कारण पटना की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को रोक दिया गया था. वन वे होने के कारण दोनों एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. चालक सड़क खुलने का इंतजार कर रहे थे. नमो की रैली को लेकर प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रहा. अहले सुबह से ही आरा-बक्सर व आरा-मोहनिया मार्ग पर पटना की ओर जाने वाले वाहनों को प्रशासन ने वन वे लगा कर रोक दिया. पटना की ओर से आने वाले वाहनों को आगे जाने की इजाजत दी जा रही थी. आरा-बक्सर मार्ग पर बक्सर सिंडिकेट से चुरामनपुर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही.वहीं, एनएच 30 पर सोनवर्षा से लेकर आगे तक वाहनों की कतार लगी रही. प्रशासन का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया गया था. वहीं ट्रकचालक रामनरेश और भृगुनाथ का कहना है कि वन वे होने के कारण उन्हें घंटों परेशान होना पड़ा.