22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग में बक्सर सबसे आगे

बक्सर कार्यालय : जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को वोटरों ने पूरे उत्साह से मतदान किया. ब्रह्मपुर के चक्की में मतदाताओं द्वारा एक अधिकारी के साथ र्दुव्‍यवहार की भी खबर है, वहीं राजपुर के उनवांस बूथ पर वोटरों ने मतदाता परची नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया. कुछ बूथों पर इवीएम की खराबी […]

बक्सर कार्यालय : जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को वोटरों ने पूरे उत्साह से मतदान किया. ब्रह्मपुर के चक्की में मतदाताओं द्वारा एक अधिकारी के साथ र्दुव्‍यवहार की भी खबर है, वहीं राजपुर के उनवांस बूथ पर वोटरों ने मतदाता परची नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया. कुछ बूथों पर इवीएम की खराबी के चलते देर से वोटिंग शुरू होने की खबर है.
इटाढ़ी में वोटरों की भारी भीड़ के चलते मतदान केंद्र का मेन गेट खोलना पड़ा. यहां सड़क पर मतदाताओं की कतारें लगायी गयीं. राजपुर विस क्षेत्र में सिकरौना गांव में पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बूथ नं 22 पर वोट का बहिष्कार किया. रामपुर में बूथ नंबर 250 पर चचरी पुल के मसले पर वोट बहिष्कार करने वाले मतदाताओं को अंतत: मनाकर मतदान कराया गया.
जगदीशपुर में बूथ नं 168 और 169 पर वोटरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ललन, गुड्डू सिंह, राकेश कुमार, विश्वामित्र सिंह, रीता देवी, उमाशंकर सिंह समेत दर्जन भर लोगों को चोटें आयी हैं. यहां मतदान करीब तीन घंटे तक बाधित रहा. बाद में पुलिसकर्मी को वहां से हटा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें