संवाददाता, ब्रrापुर
प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को कृषि शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मकई की खेती आधुनिक तौर-तरीके से करने पर प्रकाश डाला गया. जिला कृषि पदाधिकारी श्रीभगवान राय ने किसानों को बताया कि राज्य में 12 जिलों में सरकार ने कृषि योजना को प्रयोग के तौर पर अपनाया है. पटना प्रमंडल में बक्सर जिले को इस खेती के लिए चयन किया गया है.बक्सर जिले में 2800 हेक्टेयर में मकई की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिले के चार प्रखंड सिमरी, चक्की, ब्रrापुर, डुमरांव का चयन किया गया है. ब्रrापुर में 800 हेक्टेयर में मकई की खेती की जानी है. इसके लिए एक स्थान पर 25 एकड़ में खेती की जायेगी. इस योजना को सफल बनाने के लिए आसपास के किसानों को मिला कर समूह बनाया जायेगा. समूह बनानेवाले को 1500 रुपये इनाम के तौर पर दिया जायेगा. पूरे जिले में इस खेती के लिए सरकार ने 25 लाख रुपये का आवंटन किया है. उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर पर किसानों को करीब 4500 रुपये के बीज, खाद आदि दिये जायेंगे. फसल उत्पादन के बाद पहली बार सरकार प्रखंड स्तर पर इसकी खरीदारी करेगी. हालांकि किसानों ने इसकी सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जतायी. मौके पर कैलाश सिंह, आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, किसान सलाहकार चंदेश्वर कुमार शर्मा, मृत्युंजय पांडेय, संतोष कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, परमेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, विनोद कुमार, मुखिया राज किशोर ततवा, कांग्रेस नेता अवधेश कुमार सिंह, समन्वयक वेद प्रकाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. हालांकि प्रचार-प्रसार के अभाव में शिविर में किसानों की भीड़ कम थी. सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार, सिमरी प्रखंड में भी बीडीओ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में मक्के पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.