बक्सर : चुनाव प्रचार की अवधि सोमवार को पांच बजे शाम को समाप्त हो गयी. सभी फ्लाइंग अधिकारियों को क्षेत्र में बने रहने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था व प्रत्याशियों की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा सके.संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 1155 मतदान केंद्रों पर 11 लाख 88 हजार 636 मतदाता जिसमें छह लाख 35 हजार 179 पुरुष एवं पांच लाख 53 हजार 457 महिला मतदाता अपना मतदान करेंगी.
1124 बूथों पर रैंप की व्यवस्था की गयी है. 1110 बूथों पर शौचालय की व्यवस्था है. शेष बूथों पर भूमि के अभाव में शौचालय नहीं बन सका है. 1128 बूथों पर पेयजल की व्यवस्था हो पायी है. शेष बूथों पर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से उपलब्ध किया जायेगा.
850 जगहों पर विद्युत व्यवस्था की जा चुकी है. शेष 305 बूथों पर रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी है, जिसमें दो से अधिक बूथोंवाले स्थल पर जेनेरेटर एवं दो से कमवाले बूथों पर लोकल लाइट्स की व्यवस्था करने का बीडीओ को निर्देश दिया गया है. 27 अक्तूबर को आठ बजे से मतदान कर्मियों को डिस्पैच कर बूथों की ओर रवाना कर दिया जायेगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. पांच बजे शाम तक पंक्ति में कतारबद्ध लोगों को परची दे दी जायेगी, जो अपना मतदान कर सकेंगे.
मतदाता निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव पहचान पत्र के साथ अन्य 11 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से अपना मतदान कर सकते हैं. इसमें मतदान परची भी शामिल है. शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में मतदान के लिए सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है.चुनाव को देखते हुए 82 लोगों को सीसीए तीन के तहत थाना बदर,
सात हजार 176 को सीआरपीसी की धारा के तहत एवं पांच हजार 545 को बांड भराया गया है. 60 बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग, 40 बूथों पर एन्ड्रायड, फोन एवं 68 मतदान केंद्रों पर कैमरा लगाये गये हैं. डीएम ने 28 को नौजवान व बुजुर्गों से लेकर महिलाओं से अपील की कि 28 को मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा लोकतंत्र के महापर्व को मनाने में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाएं.