प्रशिक्षु शिक्षकों का हुआ संवर्धन -2015 का समापन समारोह आयोजितफोटो : समारोह में उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकगण डुमरांव़ संवर्धन कार्यक्रम 2015 का समापन समारोह सीपीएसएस हाइ स्कूल परिसर में आयोजित हुआ़ जिसमें मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा (एडीसीपी) बक्सर के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्यवक डॉ विजय कुमार मिश्रा व संचालन तबरेज आलम तथा मनोज सिंह द्वारा किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत में हेवंती एवं सुनीता कुमारी द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया़ इस दरम्यान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दीपक, श्वेतांश एवं उर्मिला कुमार और शबनम खातुन ने संबोधित किया़ जिसमेंं प्रशिक्षक के रूप में शिवजी सिंह, राम कुमार चौबे, बाला जी पांडेय, धीरज मिश्रा उपस्थित रहे. प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों के उत्तम प्रशिक्षण से समाज में क्रांति लाई जा सकती है़ मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा यह प्रयास है कि यथाशीघ्र आप सभी को प्रशिक्षित शिक्षक का वेतनमान प्राप्त होगा़ धन्यवाद ज्ञापन रामकुमार चौबे ने दिया़ मौके पर प्रशिक्षु शिक्षक जफर इकबाल, मुमताज, शिल्पा, ज्ञानवंती, रीता, मनीषा, भारती, शब्मा, बबीता, सुशीला, वफीसा नाज, असना रूबाब आदि उपस्थित रही.
प्रशक्षिु शक्षिकों का हुआ संवर्धन
प्रशिक्षु शिक्षकों का हुआ संवर्धन -2015 का समापन समारोह आयोजितफोटो : समारोह में उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकगण डुमरांव़ संवर्धन कार्यक्रम 2015 का समापन समारोह सीपीएसएस हाइ स्कूल परिसर में आयोजित हुआ़ जिसमें मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा (एडीसीपी) बक्सर के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्यवक डॉ विजय कुमार मिश्रा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement