31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीज के गीतों से गूजीं वादियां

संवाददाता, जहानाबाद (नगर) जिले के प्रसिद्ध वाणावर झाड़ी की वादियों में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वाणावर महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर पाश्र्व गायक मो. अजीज ने अपनी गायकी से ऐसा समां बांधा कि दर्शक सुध-बुध खोकर उनके गीतों के सागर में गोता लगाने रहे मो. अजीज ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने कैरियर के […]

संवाददाता, जहानाबाद (नगर)

जिले के प्रसिद्ध वाणावर झाड़ी की वादियों में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वाणावर महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर पाश्र्व गायक मो. अजीज ने अपनी गायकी से ऐसा समां बांधा कि दर्शक सुध-बुध खोकर उनके गीतों के सागर में गोता लगाने रहे मो. अजीज ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने कैरियर के प्रसिद्ध देश भक्ति गीत ‘ हर करम अपना करेंगे ऐ- वतन तेने लिए ..‘ को जैसे ही आवाज दिया, श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते रह गये. उन्होंने अपने मशहूर गीतों ‘दुनिया में कितना गम है, मेरा गम कितना कम है..‘, ‘पतझड़ सावन वसंत बहार ..‘आदि कई गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इस अवसर पर सारेगामा फेम सुनील शेखर , देवेश कुमार, प्रसिद्ध गायिका लकी रॉय ने भी अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया. प्रसिद्ध नृत्यांगना एकता वर्मा के शास्त्रीय नृत्यों को भी दर्शकों की काफी वाहवाही मिली. कार्यक्रम के दौरान जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मंच के कलाकार प्रतिमा सिंह द्वारा कत्थक, विश्वजीत कुमार अलवेला द्वारा मगद्य दर्शन तथा अन्य युवा कालाकारों द्वारा लोकगीत एवं देवी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया गया. कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर शमशेर खान द्वारा किया गया तथा अपने चुटकीले व्यंग वाणों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस अवसर पर कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, जिला पदाधिकारी मो. सोहैल, अनुमंडल पदाधिकारी, मनोरंज कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें