22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा प्रत्याशी सरोज राजभर ने किया जनसंपर्क

बक्सर : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की चुनावी सभा को लेकर बक्सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सरोज राजभर ने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. क्षेत्र के मझरिया, उपाध्यायपुर, नाट, रामोबरिया, पांडेयपुर, साहोपारा समेत आधा दर्जन […]

बक्सर : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की चुनावी सभा को लेकर बक्सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सरोज राजभर ने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. क्षेत्र के मझरिया, उपाध्यायपुर, नाट, रामोबरिया, पांडेयपुर, साहोपारा समेत आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से मायावती के सभा में अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की.

बिना टिकट सफर कर रहे चार गिरफ्तार बक्सर. गुरुवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गयी, जिसमें चार बिना टिकट लिये प्लेटफॉर्म पर टहल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में चारों से जुर्माना की राशि लेकर छोड़ दिया गया.एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा बक्सर. नगर के गोलंबर पर एनडीए गंठबंधन उम्मीदवार प्रदीप दुबे के पक्ष में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन गुड्डू पाठक के नेतृत्व में किया गया.

सभा की अध्यक्षता दीनानाथ दुबे एवं मंच संचालन जयप्रकाश जिद्दी ने किया. मुख्य अतिथि बक्सर सांसद अश्विनी चौबे, चौसा प्रखंड प्रमुख सुनीता राय थे. सभा को संबोधित करते हुए बक्सर सदर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दुबे ने कहा कि समाज के हर वर्ग का हमें उम्मीद से ज्यादा चुनाव में जन समर्थन मिल रहा है.सभी वर्गों में विधानसभा चुनाव के प्रति उत्साह है. सभा को सफल बनाने के लिए कल्लू राय, मनोज दुबे, पूर्व उप प्रमुख संजय तिवारी, मुकेश ठाकुर, प्रियरंजन, नवीन राय आदि शामिल थे. सांसद अश्विनी चौबे के साथ प्रदीप दुबे ने नगर के सोहनीपट्टी, नेहरू नगर, पंडितपुर, मन्वरचक, नदांव, जगदीशपुर, चुन्नी तक जनसंपर्क चलाया.

आज होगी स्मृति ईरानी की सभा बक्सर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा प्रखंड के दल सागर मैदान पर आज 11 बजे पूर्वाह्न होगी. स्मृति ईरानी इस सभा के माध्यम से एनडीए गंठबंध ने पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील करेंगी. कल आयेंगे रघुवर दासबक्सर. भाजपा गंठबंध के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की चौसा हाइस्कूल के खेल मैदान में चुनावी सभा आयोजित की गयी है.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 अक्तूबर को चौसा हाइस्कूल के मैदान से चुनावी हुंकार भर मतदाआओं को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.प्रदीप दुबे के पक्ष में चलाया गया संपर्क अभियान बक्सर. बक्सर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दुबे के पक्ष में मतदान करने के लिए पूर्व उप प्रमुख संजय तिवारी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

लोगों से विकास के नाम पर मतदान करने को कहा गया. जनसंपर्क जासो, पंडितपुर, नदांव, जगदीशपुर, बोक्सा, रमडीहा, मारुति कॉलोनी में चलाया. इस अभियान में राघवेंद्र राय, मदन राय, डब्लू राय, सुदेही राय, विधान चंद्र राय, अयोध्या राय वगैरह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें