22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी : शरद

डुमरांव : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है़ बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो गरीबों का सपना बिखर जायेगा़ सूबे के 80 फीसदी लोग मजदूर व किसान हैं. यहां जदयू महागंठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार और तेजी से विकास करेगा. सोमवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र […]

डुमरांव : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है़ बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो गरीबों का सपना बिखर जायेगा़ सूबे के 80 फीसदी लोग मजदूर व किसान हैं.
यहां जदयू महागंठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार और तेजी से विकास करेगा. सोमवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा में यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार का नहीं, बल्कि देश का चुनाव है़ भाजपा के नेता हर जगह विकास की चर्चा करते हैं, लेेकिन केंद्र ने 50 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा पर पानी फेर दिया है़ अब भाजपावाले रंगीन टीवी व स्कूटी देने का वादा कर लोगों को धोखा दे रहे हैं.
सभा को प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ,राज्यसभा सांसद अनवर अली, गुलाम रसुल बलियानी, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, संतोष निराला आदि ने भी संबोधित किया़ वक्ताओं ने जदयू सह महागंठबंधन के प्रत्याशी ददन पहलवान यादव के पक्ष में समर्थन मांगा़ वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है, लेकिन एनडीए मे मुख्यमंत्री नहीं मिल रहे है़
पूरे बिहार में नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा एनडीए चुनाव लड़ रही है. मौके पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक, बक्सर के कांग्रेस प्रत्याशी संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, ब्रह्मपुर के शंभु यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें