22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखे पड़ने लगे खेत, पानी के लिए हाहाकार

डीजल पंप से रोप लिया धान, पर पटवन की परेशानी राजपुर : विगत कई महीनों से मॉनसूनी बारिश नहीं होने से किसानों के समक्ष पानी की समस्या निरंतर बनी हुई है़ पहली बरसात के बाद किसानों ने किसी तरह डीजल पंप सेट और नहरों के सहारे धीरे-धीरे खेतो में रोपनी तो कर दिया, लेकिन पानी […]

डीजल पंप से रोप लिया धान, पर पटवन की परेशानी

राजपुर : विगत कई महीनों से मॉनसूनी बारिश नहीं होने से किसानों के समक्ष पानी की समस्या निरंतर बनी हुई है़
पहली बरसात के बाद किसानों ने किसी तरह डीजल पंप सेट और नहरों के सहारे धीरे-धीरे खेतो में रोपनी तो कर दिया,
लेकिन पानी की समस्या हमेशा बरकरार रही.
जबकि खेतों के पटवन के लिए नहरों में भी लगातार पानी छोड़ा गया था, जिससे किसानों को बहुत कुछ राहत मिला. साथ ही कभी-कभार बारिश के एक दो झटके ने किसानों को कुछ दिन के लिए राहत तो दिया, लेकिन इस समय जब खेतों में लगी धान की फसल की बाली अब निकलने को है, तो खेतों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है़
विगत कई दिनों से राजपुर के पश्चिमी क्षेत्र में डीजल पंप सेट का चलना शुरू हो गया है.
इधर, नहर में भी पानी बिल्कुल खत्म हो गया है़ डीजल पंप के द्वारा सिंचाई होने से भूमिगत जल स्तर भी नीचे जा रहा है़
ऐसे में ग्रामीणों में भय बना हुआ है कि सिंचाई होने के बावजूद भी शायद फसल की पैदावार अच्छी न हो़
वहीं, इस क्षेत्र के निकटवर्ती रोहतास जिले के समीपवर्ती गांवों में लगातार पानी का दोहन होने से चापाकल भी चलना मुश्किल हो गया है़
इस राजपुर क्षेत्र के रामपुर, निकृष, संगरांव, मंगरांव, खरगपुरा, सौरी, पलिया, कठजा, कजरिया, पीपरा, नागपुर, गैधरा सहित अन्य दर्जनों गांवों के किसानों के समक्ष सिंचाई की गंभीर समस्या बनी हुई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें