Advertisement
16 को होगा मतदान
जिप अध्यक्ष पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर वोंटिंग की तिथि तय जिप अध्यक्ष व जिला पार्षद डॉ मनोज यादव के खेमों में हलचल बक्सर : जिला पर्षद के अध्यक्ष अक्षयवर यादव के खिलाफ 16 सितंबर को वोटिंग होगी. डीएम ने इसकी तिथि तय कर दी है. अक्षयवर यादव के खिलाफ 12 जिला पार्षदों ने […]
जिप अध्यक्ष पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर वोंटिंग की तिथि तय
जिप अध्यक्ष व जिला पार्षद डॉ मनोज यादव के खेमों में हलचल
बक्सर : जिला पर्षद के अध्यक्ष अक्षयवर यादव के खिलाफ 16 सितंबर को वोटिंग होगी. डीएम ने इसकी तिथि तय कर दी है. अक्षयवर यादव के खिलाफ 12 जिला पार्षदों ने 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था.
अविश्वास प्रस्ताव देनेवालों में अरविंद कुमार सिंह, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, डॉ मनोज यादव, सोनू सिंह, मोहन पासवान समेत कई लोग शामिल थे. इस संबंध में डीएम द्वारा मत विभाजन की तिथि तय होने के बाद विरोधियों के खेमे में एकाएक हलचल आ गयी है.
वहीं, जिला पर्षद अध्यक्ष अक्षयवर यादव बहुमत सिद्ध कर लेने का दावा करते हैं. पिछले दिनों जिला पर्षद की हुई बैठक में विरोधी खेमे के मनोज यादव ने अक्षयवर यादव के पक्ष में बैठक में आवाज बुलंद की थी.
बैठक के बाद से ही अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अटकलें तेज हो गयी थीं. हालांकि, विरोधी खेमे के लोग मत विभाजन को लेकर तैयारियों में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement