Advertisement
सदस्यों ने उठायी भोजन की गुणवत्ता की जांच की आवाज
मरीजों के निवाले की जांच की मांग डुमरांव : लंबे अरसे के बाद गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नागेंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी़ बैठक के शुरुआती दौर में ही समिति के सदस्यों ने मरीजों के भोजन की गुणवत्ता व डीजल घोटाले […]
मरीजों के निवाले की जांच की मांग
डुमरांव : लंबे अरसे के बाद गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नागेंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी़
बैठक के शुरुआती दौर में ही समिति के सदस्यों ने मरीजों के भोजन की गुणवत्ता व डीजल घोटाले की जांच करने की आवाज उठायी़ समिति के सदस्य रामेश्वरनाथ तिवारी ने कहा कि रोगियों के निवाले पर अस्पताल प्रबंधन हकमारी कर रहा है़ भोजन की गुणवत्ता व दूध में पानी रहने की शिकायत बार बार की जाती है़
लेकिन इस मामले में अस्पताल उदासीन बना हुआ है़ उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा अस्पताल परिसर को 18 से 23 घंटे तक बिजली आपूर्ति देने की बात कही जा रही है़
वहीं अस्पताल मे लगाये गये जेनेरेटर दस से बारह घंटे तक चालू रखने की कर्मियों द्वारा कही गयी है़ ऐसी स्थिति में जाहिर है कि डीजल की खपत में गड़बड़ी की गयी है़ बैठक के दौरान बारह बिंदुओं पर सदस्यों ने विचार-विमर्श कर सहमति बनायी.
जिसमें मुख्य रूप से मरीजों की सुविधाओं, इमरजेंसी व ओपीडी अलग करने , इंटरकॉम टेलीफोन लगाने, मरीजों को पेयजल सुविधा देने सहित अन्य बिंदुओं पर आम सहमति बनी़ मौके पर अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार, मालती शर्मा, प्रीति पटेल, तारकेश्वर राम, डॉ आलोक रंजन सहित अन्य मौजूद थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement