बक्सर/नावानगर : दूल्हा बदले जाने से नाराज वधू पक्ष के लोगों ने सवा सौ बरातियों को बंधक बना लिया. शनिवार की रात से शुरू हुआ यह विवाद रविवार की दोपहर में समाप्त हुआ. वर पक्ष द्वारा तिलक का सारा सामान वापस करने के बाद वधू पक्ष के लोगों ने बरातियों को मुक्त किया. इसके बाद बराती बगैर दुल्हन के ही लौट गये.नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा ओपी स्थित कड़सर गांव के श्रवण चौधरी के पुत्र वीरभद्र चौधरी की शादी रोहतास के दिनारा थाने के बेलहन गांव निवासी दिनेश चौधरी की पुत्री से तय हुई थी. नौ मई को वधू पक्ष के लोगों ने कड़सर आकर तिलक की रस्म अदा की. 11 मई को दूल्हे के साथ बरात बेलहन गांव पहुंची.
द्वारपूजा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात 11 बजे जब दूल्हा आंगन में पहुंचा, तो उसे देख लड़की मां गुस्सा गयीं. वह किसी भी हाल में बेटी की शादी सांवले रंग के वीरभद्र से करने को तैयार नहीं थीं. बात बिगड़ने पर वधू पक्ष के लोगों ने बरातियों के 17 वाहनों के टायरों से हवा निकाल दिया व सवा सौ बरातियों को बंधक बना लिया. वधू पक्ष के लोगों का आरोप था कि दूल्हा बदल दिया गया है.
वधू पक्ष के लोग तिलक का सामान वापस किये बगैर बरातियों को मुक्त करने पर राजी नहीं थे. बरातियों को बंधक बनाये जाने की सूचना पर दिनारा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई के बदले सामाजिक मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया. बाद में दोनों पक्षों की पहल पर बात बनी और रविवार की दोपहर वर पक्ष के लोगों ने सारा सामान वापस किया, तब बराती पक्ष को वधू पक्ष ने मुक्त किया.
* बरात के 17 वाहनों के टायरों की निकाली हवा
* तिलक का सामान वापस करने पर बरातियों को किया मुक्त