* विशेष पुलिस बल का हुआ गठन
बक्सर : नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है. इसके तहत विशेष पुलिस बल का गठन करने के साथ-साथ संसाधन भी उपलब्ध कराया गया है.
रविवार की सुबह पुलिस लाइन परिसर में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने विशेष पुलिस बल टीम को झंडी दिखा कर रवाना किया. संसाधन के रूप में क्रेन भी उपलब्ध कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि बक्सर की सड़कों पर हर दिन जाम लगने के कारण लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता था. नगर के कटहिया पुल व स्टेशन रोड में जाम लगने के कारण कई लोगों की ट्रेनें छूट जाया करती थी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध पार्किग के कारण हर दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था.
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पुलिस बल का गठन किया है. सब इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार को ट्रैफिक सार्जेट बनाया गया है. उनके नेतृत्व में होमगार्ड के 10 जवान विशेष वरदी में कार्य करेंगे. इसके अलावा इस बल को 1-4 का फोर्स भी उपलब्ध कराया गया है.
विशेष पुलिस बल को रवाना करने के पूर्व समारोह में जिलाधिकारी ने पुरस्कृत भी किया. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहर को जाम से निजात दिलाने में यह बल काम करेगा. साथ ही अवैध पार्किग वाले स्थानों पर लगाये गये वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जाएगा और जुर्माने की राशि वसूलने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा.
इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, प्रशिक्षु आइपीएस सत्य प्रकाश, डीटीओ राजकुमार झा, डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी व एमवीआइ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.