बक्सर : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान नौ मई की रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हुए कैदी को जेल पुलिस ने रविवार की दोपहर बुधनपुरवा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कैदी को जेल पुलिसकर्मियों ने नगर थाने के हवाले कर दिया है.
पुलिस के अनुसार, तीन मई को नगर थाना के बाइपास स्थित बुढ़िया माई काली मंदिर का दानपात्र तोड़ कर चोरी करते समय नागरिकों ने बुधन पुरवा निवासी राकेश कुमार यादव को धर दबोचा था. उक्त चोर को नागरिकों ने पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने उसे सब जेल भेज दिया था.
आठ मई को बीमार होने के कारण कैदी राकेश कुमार यादव को जेल पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया था. पुलिस के अनुसार, नौ मई की रात कैदी राकेश चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. इसे लेकर प्रभारी जेलर ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया था. रविवार को सब जेल के पुलिसकर्मियों को गुप्त सूचना मिली कि फरार कैदी बुधनपुरवा स्थित अपने घर पर छिप कर रह रहा है.