Advertisement
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद करेगा नगर पर्षद
बक्सर : नगर के 125 घरों में शौचालय नहीं है. इन घरों के लोग खुले में शौच करते हैं. इसका खुलासा तब हुआ है जब विभाग ने नगर पर्षद क्षेत्र के वैसे घरों से आवेदन मांगा है, जिनके यहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. इन मुहल्लों में खलासी मुहल्ला, सोहनी पट्टी, बारी टोला, दर्जी […]
बक्सर : नगर के 125 घरों में शौचालय नहीं है. इन घरों के लोग खुले में शौच करते हैं. इसका खुलासा तब हुआ है जब विभाग ने नगर पर्षद क्षेत्र के वैसे घरों से आवेदन मांगा है, जिनके यहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. इन मुहल्लों में खलासी मुहल्ला, सोहनी पट्टी, बारी टोला, दर्जी मुहल्ला, मठिया मुहल्ला शामिल हैं. सरकार ने स्वच्छता अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में स्थित सभी घरों में शौचालय निर्माण चाहती है. इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू है.
सूत्रों के अनुसार, अब तक 125 आवेदन आये हैं और आवेदन लेने का काम चलता रहेगा. इसके लिए सरकार ने पहले भी कई कदम उठाया था पूर्व में बीपीएल धारियों को केवल प्राथमिकता दी गयी थी पर इस बार आर्थिक रूप से हर कमजोर व्यक्ति के लिए यह सुविधा दी जा रही है.
केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से हर घर में शौचालय निर्माण करना है. पहले शौचालय निर्माण के लिए 53 सौ रुपया आता था पर इस बार उम्मीद है कि बजट में वृद्धि होगी. विभाग ने बताया कि सभी आवेदन एकत्रित हो जाने के बाद जांच टीम गठित की जायेगी और फिर जांच होगी. इसके बाद आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के घर पर शौचालय निर्माण कराया जायेगा.
पहले भी यहां बना था शौचालय
पहले भी मठिया मुहल्ला, खलासी मुहल्ला में तत्कालीन विधायक मंजु प्रकाश ने शौचालय का निर्माण कराया था. पर, देखरेख के अभाव में शौचालय खराब हो गया. एक सूचना के अनुसार, इन मुहल्लों के 20 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं है और खुले में शौच करते हैं.
तीन तरह के बनेंगे शौचालय
व्यक्तिगत, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लोगों को घर में 30 वर्गफुट की अपनी भूमि होनी आवश्यक है. सार्वजनिक स्थल पर अस्थायी लोगों के लिए शौचालय का निर्माण होगा, जबकि किसी मुहल्ले में 10 से 15 परिवार के लोगों के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण करना है. इसके लिए विभाग एक्शन प्लान बना रहा है और शहर का सर्व करा रहा है. सर्वे शीघ्र पूरा होते ही कार्य फंड की अनुशंसा की जायेगी और कार्य किया जायेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार कहते हैं कि एक्शन प्लान बन रहा है. शौचालय बनाने के लिए शहर का सर्वे चल रह है. शीघ्र ही सर्वे पूरा होते ही पैसों के लिए सरकार के पास अनुशंसा की जायेगी और निर्माण कराया जायेगा.
यहां करें आवेदन
जिनके घरों में शौचालय नहीं है, वे विभाग से मिलनेवाले आवेदन को लेकर पहले भर दें. आवेदन में भरे गये कॉलम की जांच होगी. फिर राशि के लिए अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement