Advertisement
धान के कटोरे में कृषि क्रांति का आगाज
डुमरांव को आठ दिनों में दो तोहफे. वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा, बढ़ेगा बिहार डुमरांव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धान के कटोरेवाले शाहाबाद क्षेत्र में कृषि क्रांति का आगाज हो गया है. शाहाबाद की मिट्टी में बड़ी उर्वरा ताकत है और यहां के युवा भी […]
डुमरांव को आठ दिनों में दो तोहफे. वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा, बढ़ेगा बिहार
डुमरांव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धान के कटोरेवाले शाहाबाद क्षेत्र में कृषि क्रांति का आगाज हो गया है. शाहाबाद की मिट्टी में बड़ी उर्वरा ताकत है और यहां के युवा भी मेधावी हैं. यहां की 76 फीसदी लोगों की जीविका कृषि पर ही निर्भर है. गरीबी से छुटकारा पाने के लिये कृषि का उत्थान जरूरी है और अब इसके लिए मजबूत जमीन तैयार हो गयी है.
कृषि के विकास के लिये बनाये गये रोड मैप व रणनीतियों का नतीजा है कि नये-नये बीजों व नयी तकनीकों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा और अब इसकी जिम्मेदारी कृषि कॉलेज के वैज्ञानिकों की बनती है. उन्होंने कहा कि अब बिहार गेहूं, धान, आलू, टमाटर व हरी सब्जियों के उत्पादन में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है. खेतों की जमीन, चकबंदी आदि का भरपूर ख्याल रखा गया है. श्री कुमार ने कहा कि सरकार सिंचाई की व्यवस्था को लेकर काफी सजग है. हर क्षेत्र में पटवन को लेकर पंप सेटों की व्यवस्था दी गयी है.
इसके लिये सरकार अलग से फीडर की व्यवस्था कर बिजली की समस्या दूर कर दी है. उन्होंने कहा कि पैदावार को मंडियों में पहुंचाने के लिए के लिये 250 लोगों की आबादीवाले गांवों को भी पक्की सड़कों से जोड़ने की योजना लागू की गयी है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के किसानों की परेशानी से सरकार अवगत है.
किसानों के लिये जल संरक्षण , अनुदान सहित अन्य योजनाओं द्वारा भरपूर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसान अपने उत्पादन से आर्थिक लाभ पा सकें. उन्होंने कहा कि कृषि कॉलेज के वैज्ञानिकों द्वारा नयी तकनीक के जरिये किसानों को लाभ देने के लिये सभा हॉल में खेती-बाड़ी पर चर्चा व परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा, ताकि किसान अपने खेतों में अधिक पैदावार बढ़ा सकें. कार्यक्रम से पूर्व कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति मेवा लाल चौधरी ने आगत अतिथियों को बूके प्रदान कर स्वागत किया.
सहकारिता मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि शाहाबाद के चारों जिलों में किसानों के बीच सिंचाई की व्यवस्था को लेकर सरकार नहरों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि किसान समय पर खेतों में बुआई का कार्य कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement