पुलिस को आरोपित के पास से एक पिस्तौल, दो गोली व चोरी की बाइक मिली
बक्सर/डुमरांव : जिले का कुख्यात अपराधी और कई मामलों में जेल जा चुके विशाल तिवारी को नया भोजपुर की पुलिस ने डुमरी के जगरावां गांव के पास से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया.
संगीन अपराध के लिए योजना बना रहे विशाल के सहयोगी भागने में सफल रहे. विशाल के पास से पुलिस ने साढ़े तीन किलो गांजा, एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, तेरह सिम, दो मोबाइल, बिना नंबरवाली चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद किया है.
नया भोजपुर थाने में संवाददाता सम्मेलन में डुमरांव डीएसपी राम कृष्ण गुप्ता और नया भोजपुर प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि विशाल तिवारी कई मामलों में वांछित है. इसके खिलाफ रंगदारी मांगने, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास समेत कई मामले बक्सर और डुमरांव के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.