22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा कमाने की होड़ में मलेशिया में फंसा मजदूर

राजपुर . राजपुर प्रखंड के मंगराव सहित आसपास के दर्जनों गांवों के युवक मलेशिया में काम कर रहे हैं. फिर भी इनकी आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है. इसी कड़ी में मंगराव का मजदूर बबन प्रजापति दलालों के चक्कर में फंस कर मलेशिया पहुंच गया है. दलालों ने विदेश में नौकरी दिलाने […]

राजपुर . राजपुर प्रखंड के मंगराव सहित आसपास के दर्जनों गांवों के युवक मलेशिया में काम कर रहे हैं. फिर भी इनकी आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है. इसी कड़ी में मंगराव का मजदूर बबन प्रजापति दलालों के चक्कर में फंस कर मलेशिया पहुंच गया है. दलालों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख दस हजार वसूले और वर्ष 2011 में उसे मलेशिया भेज दिया. मलेशिया में एजेंटों के कैद में पड़ा मजदूर बबन घर लौटने के लिए छटपटा रहा है. मलेशिया में फंसे मजदूर बबन प्रजापति ने दूरभाष पर रोते हुए बताया कि मलेशिया के सड़क निर्माण कंपनी में काम दिलाने के नाम पर उसे यहां भेजा गया, लेकिन सड़क निर्माण कंपनी में काम के बदले उसे अरामीजया वन की देख-रेख में लगा दिया गया. उसने बताया कि एजेंट ने मलेशिया का कानून बदलने की बात कहते हुए वापस लौटने की हिदायत दी. मजदूर का आरोप है कि जब वह देश लौटने की तैयारी में था, तभी एक महिला एजेंट ने भारत भेजने का वादा कर चार माह से कैद में रखी है. वर्तमान में एनेसा होटल कोलमपुर जालमटेन में पेंटिंग का काम कराया जा रहा है. अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. मजदूर बबन प्रजापति के भाई शंकर प्रजापति ने बताया कि विदेश भेजने के लिए कर्ज लेकर कुल एक लाख दस हजार रुपये दलाल को दिये थे. परिजनों ने बताया कि बबन प्रजापति दो वर्ष पहले मलेशिया गया है. उसके साथ गांव के अनिल कुमार सिंह, अब्बास अंसारी, खलील मियां, सुरेंद्र राम हकीमपुर, सुरेंद्र राय धर्मपुरा, राजेश राय सहित कई अन्य लोग भी गये थे, लेकिन इनमें अब्बास अंसारी व अनिल कुमार सिंह गांव आकर फिर चले गये, बाकी वहां काम करते रहे. हताश परिजन अब बबन की वापसी के लिए जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुहार लगाने की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें