Advertisement
सेठ जी पास, हुलास तलाशेंगे राह
कहीं खुशी-कहीं गम : हुलास पांडेय को 329 वोटों से हरा कर राधा चरण सेठ बने विजयी बक्सर : भोजपुर-बक्सर निकाय चुनाव में इस वर्ष पिछले वर्ष के विजेता हुलास पांडेय को राजद, कांग्रेस व जदयू महा गंठबंधन के प्रत्याशी राधा चरण सेठ ने 329 मतों से पराजित कर दिया. मतों की गिनती के पहली […]
कहीं खुशी-कहीं गम : हुलास पांडेय को 329 वोटों से हरा कर राधा चरण सेठ बने विजयी
बक्सर : भोजपुर-बक्सर निकाय चुनाव में इस वर्ष पिछले वर्ष के विजेता हुलास पांडेय को राजद, कांग्रेस व जदयू महा गंठबंधन के प्रत्याशी राधा चरण सेठ ने 329 मतों से पराजित कर दिया. मतों की गिनती के पहली वरीयता के वोटों में ही राधा चरण सेठ आगे हो गये. जो तीसरे चरण तक बढ़त बरकरार रही और बाद में जीत में बदल गयी.
इन दोनों गंठबंधन के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार तीसरे नंबर पर रहे. जबकि दलीय प्रत्याशी और माले के उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहे. इस पूरे चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर थी, जो चुनाव परिणाम में भी झलक गया.
इस प्रकार मिली जीत : भोजपुर और बक्सर दोनों जिलों को मिला कर कुल 6176 वोट थे, जिसमें भोजपुर में 3778 और बक्सर जिले में 2398 वोट थे. इन वोटों में से कुल 6058 वोट दोनों जिलों को मिला कर पंचायत प्रतिनिधियों ने डाले, जिसमें भोजपुर में 3713 वोट पड़े.
जबकि बक्सर जिले में 2345 वोट पड़े. कुल503 वोट रद्द हो गये, जिसमें वरीयता के क्रम का गलत तरीके से अंकित होना और अन्य कारण रहे. 13 वोट नोटा में चला गया. इस प्रकार 516 वोटों की गिनती नहीं हुई. पहली वरीयता के वोटों की गिनती में 2732 वोट विजयी प्रत्याशी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी को मिले. जबकि हुलास पांडेय को 2499 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहनेवाले निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार को 247 वोट मिले. भाकपा माले प्रत्याशी रामनाथ राम को 65 वोट से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती में फिर विजेता राधा चरण सेठ को 2773 वोट मिले.
जबकि पराजित हुलास पांडेय को 2499 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहनेवाले निर्दलीय अनिल कुमार को दूसरी वरीयता के भी 247 वोट मिल गये. दूसरी वरीयता की गिनती के बाद भी फैसला नहीं हो सका और फिर तीसरी वरीयता की वोटों की गिनती करानी पड़ी, जिसमें राधा चरण सेठ को 2766 वोट मिले. जबकि हुलास पांडेय को 2525 वोट मिले. इसके बाद भी फैसला नहीं हुआ और चौथे वरीयता की गिनती करानी पड़ी, जिसमें 2854 वोट राधा चरण सेठ को और 2525 वोट हुलास पांडेय को मिले. इस प्रकार राधा चरण को 329 मतों से विजयी घोषित किया गया.
सुबह 7 :30 से ही पहुंचने लगे थे मतगणना अधिकारी : मतगणना केंद्र पर मतदान कर्मियों और अधिकारियों का जुटान सुबह साढ़े सात बजे ही हो गया और सघन चेकिंग के बीच सुरक्षा व्यवस्था मतगणना केंद्र तक कड़ी रखी गयी थी.
सबसे पहले माले के प्रत्याशी मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ आये. 8.50 मिनट पर हुलास पांडेय अपने बड़े भाई रामानुज पांडेय के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे. सुबह नौ बजे के करीब चुनाव पर्यवेक्षक इएलएसएन बाला प्रसाद अधिकारियों के साथ आये, जिसमें जिलाधिकारी भी शामिल थे. इनके आने के बाद भोजपुर के आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा मतगणना केंद्र पर आये.
14 टेबुल बनाये गये थे गिनती के लिए
नौ बजे सुबह मतगणना के लिए बनाये गये 14 टेबुलों पर गिनती करनेवाले लोगों को मत पत्र दिये गये और फिर मत पत्रों की छटनी का काम शुरू हुआ. मतगणनों की छटनी करीब 11 बजे के बाद तक चलती रही. कई मतों को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में विवाद भी होता रहा.
जिसके कारण छटनी के काम में काफी समय लग गया. अंतत: 503 मतों को रद्द किया गया और 13 वोट अमान्य कर दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement