बक्सर . कृष्णाब्रrा थाने के टुड़ीगंज बाजार के पास गुरुवार की शाम आधा दर्जन लोगों ने होमगार्ड जवान सुरेश यादव को पीट कर जख्मी कर दिया और नौ हजार नकद व सोने की चेन छीन कर भाग निकले. जख्मी होमगार्ड जवान ने जब शुक्रवार की सुबह यह बात अपने गांव छतनवार के लोगों को बतायी, तो उनका आक्रोश फूट पड़ा. पारंपरिक हथियारों से लैस महिलाएं व पुरुष टुड़ीगंज बाजार पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने कुछ लोगों की पिटाई भी कर दी. इसे लेकर छतनवार और नोनियापुरा गांवों के लोगों में हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं. इसकी खबर मिलते ही मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
ग्रामीणों ने बताया कि होमगार्ड जवान गुरुवार को बक्सर स्थित केनरा बैंक से नौ हजार रुपये निकाल कर मगध एक्सप्रेस से डुमरांव पहुंचा. डुमरांव से टेंपो से वह टुड़ीगंज बाजार पहुंचा. टुड़ीगंज से छतनवार जाने के क्रम में आधा दर्जन लोगों ने उसकी पिटाई करनौ हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली. ग्रामीणों ने बताया कि टुड़ीगंज से अरियांव को जोड़नेवाली सड़क के किनारे लगी गुमटियों में अवैध शराब की बिक्री के कारण नशेड़ियों का यहां जमावड़ा लगा रहता है. नशेड़ी आये दिन राहगीरों से लूटपाट करते रहते हैं. शुक्रवार की सुबह ग्रामीण टुड़ीगंज बाजार पहुंचे और लगभग छह गुमटियों को क्षतिग्रस्त कर गड्ढे में गिरा दिया. इस दौरान छतनवार और नोनियापुरा गांवों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. हिंसक झड़प के कारण दोनों गांवों के बीच तनाव बना हुआ है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी के बयान पर फिलहाल सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है.