Advertisement
घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता पहुंचे गांव में
बक्सर : घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के सोंधिला, नदॉव, लालगंज समेत अन्य गांवों में पहुंच कर लोगों से मिले. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य राम व्यास सिंह कुशवाहा ने किया. नेताओं ने लोगों के दरवाजे पर पहुंच कर उनसे […]
बक्सर : घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के सोंधिला, नदॉव, लालगंज समेत अन्य गांवों में पहुंच कर लोगों से मिले.
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य राम व्यास सिंह कुशवाहा ने किया. नेताओं ने लोगों के दरवाजे पर पहुंच कर उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो से अवगत कराया.
जदयू कार्यकर्ताओं ने लोगों से कहा कि दस वर्षो तक नीतीश कुमार ने बिहार में विकास का काम किया है. आगे के विकास के लिए फिर उन्हें एक मौका दें. गांवों में कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर लोगों में खुशी देखी गयी. इस अवसर पर प्रदेश सचिव युवा जदयू सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अशोक सिंह, धर्मराज सिंह, डॉ राम प्रवेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
इधर, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में घर-घर दस्तक के तहत बाबा नगर, सिंडिकेट, नुआंव, दल सागर एवं रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने लोगों से मिले और नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के विकास को बरकरार रखने के लिए एक बार फिर मौका दें. इस अवसर पर जिला युवाध्यक्ष संजय सिंह, भृगुनाथ रजक, निर्मल पासवान, अनिल कुमार, दिनेश यादव, राजेश गुप्ता, गोविंद प्रसाद वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे. चौसा.
जदयू के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को प्रखंड के जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर क्षेत्र के पवनी, चुन्नी व चौसा पंचायतों के करीब दर्जन भर गांवों में हर घर में जाकर वर्तमान सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. इस दौरान जदयू जिला उपाध्यक्ष रामभजन सिंह कुशवाहा, निर्मल सिंह, बांगा यादव,ओमप्रकाश कुशवाहा, राजेश सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement