23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर में बनवाएं शौचालय

बक्सर _जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर भवन में स्वच्छता उत्सव समारोह का आयोजन हुआ. स्वच्छता उत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर 13 स्वच्छता वाहनों को झंडी दिखा कर जिलाधिकारी ने रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक और स्वच्छता गीत […]

बक्सर _जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर भवन में स्वच्छता उत्सव समारोह का आयोजन हुआ. स्वच्छता उत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर 13 स्वच्छता वाहनों को झंडी दिखा कर जिलाधिकारी ने रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक और स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक होने की अपील की गयी. उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने लोगों का आह्वान किया कि घर-घर में शौचालय का निर्माण करा कर बीमारियों को दूर भगाएं. जिलाधिकारी ने लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभ से अवगत कराया. समारोह में डुमरांव विधायक दाऊद अली और राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला ने सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा. स्वच्छता उत्सव में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि 13 पंचायतों को निर्मल ग्राम योजना में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिले के 11 प्रखंडों में आठ हजार 661 शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि अब शौचालय निर्माण दस हजार की राशि से करायी जायेगी. इसके तहत निर्मल भारत अभियान से 4600, मनरेगा से 4500 और लाभार्थी का अंश 900 रुपये होगा. उन्होंने बताया कि स्वच्छता उत्सव दो अक्तूबर से 2 नवंबर तक चलेगा. इसके तहत विशेष बैठकें आयोजित होंगी और मनरेगा के सहयोग से शौचालय निर्माण की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में नुक्कड़ सभा, दीवार लेखन व रैलियां निकाली जायेंगी. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त एसएन कुंवर, जिप अध्यक्ष अक्षयवर यादव सहित अन्य ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें