संवाददाता, बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के समीप से पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में बीएसएफ के जवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार एक युवक के पास पुलिस ने एक रिवॉल्वर और तीन खोखा बरामद किया है. इसे लेकर पुलिस ने मुफस्सिल थाने में नामजद मामला दर्ज किया है. मुफस्सिल के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार की रात नरबतपुर गांव के बीएसएफ जवान संतोष कुमार और नोनियापुर गांव का सुनील कुमार यादव मोड़ स्थित एक होटल के समीप खड़े होकर तीन चक्र गोलियां चला कर दहशत फैलाने की कोशिश की. फायर करने के दौरान बीएसएफ जवान संतोष कुमार होटल में छिप गया था. जबकि, दूसरा सुनील कुमार वहां से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर होटल से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. सोमवार की सुबह यादव मोड़ से सुनील कुमार को पिस्तौल और तीन खोखे के साथ गिरफ्तार किया गया है.