Advertisement
चलना जरा संभल कर रे भाई !
झमाझम बारिश ने बिगाड़ी शहर की सड़कों की सूरत, जगह-जगह जलजमाव शनिवार व रविवार को हुई बारिश से जहां किसान काफी खुश हैं, वहीं, शहर की स्थिति काफी नारकीय हो गयी है. शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां की सड़कें कीचड़ से नहीं पट्टी न हों और जलजमाव का नजारा न देखने को […]
झमाझम बारिश ने बिगाड़ी शहर की सड़कों की सूरत, जगह-जगह जलजमाव
शनिवार व रविवार को हुई बारिश से जहां किसान काफी खुश हैं, वहीं, शहर की स्थिति काफी नारकीय हो गयी है. शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां की सड़कें कीचड़ से नहीं पट्टी न हों और जलजमाव का नजारा न देखने को मिले. बरसातपूर्व नगर पर्षद ने शहर को जलजमाव व गंदगी से निजात दिलाने के लिए आठ लाख रुपये का बजट तैयार किया था, लेकिन यह बजट मॉनसून की पहली ही बारिश में बह गया था, जो कुछ थोड़ा-बहुत जहां-तहां बचा था, वह शनिवार व रविवार को हुई बारिश ने बहा ले गयी.
सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव से लोगों को उठानी पड़ रही फजीहत
रविवार होने के कारण ऑफिस जानेवाले लोगों को मिली राहत
बक्सर : जिले भर में शनिवार की देर शाम से ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी थी और रविवार को पूरे दिन रिमझिम-रिमझिम बारिश होते रही. बारिश से जहां एक तरफ किसानों के चेहरे खिल उठे और मौसम में नरमी आ गयी, तो वहीं, दूसरी तरफ गांव व शहर में हर जगह जलजमाव और सड़क पर कीचड़ पसर जाने से लोगों को फजीहत उठानी पड़ी. शनिवार की शाम पानी में जो जहां था, वहीं फंसा रहा. करीब आधा घंटा मूसलधार बारिश हुई. रविवार की सुबह बारिश के कारण लोग घरों से कम निकले.जलजमाव के कारण कई जगहों पर लोगों को घुटने भर पानी पार करना पड़ा. घंटों बारिश होने से शहर के कई इलाके झील में तब्दील हो गये है. बारिश के कारण शहर का बाजार भी मंदा रहा. हालांकि रविवार होने के कारण ऑफिस जानेवाले लोगों को बड़ी राहत मिली. स्कूली बच्चे भी घर पर मौज करते रहें.
बस स्टैंड पर रहा जलजमाव :जय प्रकाश बस स्टैंड में गड्ढों में बारिश से पानी भर गया. यात्रियों को बैठने के लिए यहां सुविधाएं भी नहीं हैं. बाहर से आये यात्री बारिश से फंसे रहे. उन्हें यहां की नाश्ता-पानी की दुकानों में घंटों शरण लेनी पड़ी. कुछ तो पेड़ की छांव में भी छुपे रहे. पूरा बस स्टैंड कीचड़ से सना रहा. वहीं, संध्या में बिजली की व्यवस्था नहीं होने से यहां यात्रियों के लिए ठहरना मुश्किल है.
बस स्टैंड से लोग यूपी के बलिया, रांची, सासाराम समेत अन्य जगहों पर जाने के लिए आते हैं. वीर कुंवर सिंह चौक स्थित जीप स्टैंड में भी जलजमाव और कीचड़ रहा, जिससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए आये यात्रियों को फजीहत हुई.
एसपी व एसडीओ कार्यालय परिसर में जलजमाव : मुनीम चौक स्थित एसपी व एसडीओ के कार्यालय के समक्ष कैंपस में रात भर की बारिश से जलजमाव हो गया. हालांकि, रविवार होने के कारण पब्लिक और ऑफिस के लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई. फिर भी परिसर में जमा पानी को नाली सफाई कर बाहर निकाला गया, ताकि सोमवार को यहां आनेवाले लोगों को कोई परेशानी न हो. इसी कैंपस से उत्पाद विभाग भी जुड़ा हुआ है. इधर, समाहरणालय जानेवाली सड़क पर भी जलजमाव रहा, जिससे चीनी मिल जानेवाले लोगों को परेशानी हुई.
भींग कर लोग पकड़े ट्रेन : बारिश से रेलवे स्टेशन पर भी लोगों को काफी परेशानी हुई. बक्सर रेलवे परिसर के बाहर कीचड़ से सनी सड़क होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. स्थानीय रेलवे के पूर्वी गुमटी के समीप जलजमाव से लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ी. किसी ट्रेन के आने जाने पर जब रेलवे समपार फाटक बंद हो जाता था, तो मोटरसाइकिल चालकों को विवश होकर जलजमाव में ही पैर रख खड़ा होना पड़ रहा था. रेलवे स्टेशन प्लैटफॉर्म पर भी शेड के अभाव में यात्री कई ट्रेनों को भींग कर पकड़ना पड़ा.
सत्यदेव मार्ग में घुटने भर लगा रहा पानी : शहर के पुलिस चौकी, सत्यदेव मार्ग, मल्लाह टोली, सोहनी पट्टी, नालबंद टोली, ठठेरी बजार, नेहरू नगर, अस्पताल रोड में घुटने भर पानी लगा रहा. ऐसे में राहगीरों को बड़ी परेशानी हुई. सिविल लाइन स्थित बड़ा बाजार में भी लगी दुकानें पर मंदी देखी गयी.
अब तक नहीं हुई नालियों की सफाई : मॉनसून पूरी तरह आ गया है. हर दिन बारिश हो रही है, लेकिन अब तक शहर की नालियों की पूरी सफाई नहीं हुई. नालियों की सफाई 15 जून तक ही करनी थी.
कुछ जगहों पर हुई भी है, लेकिन नाली उड़ाही के बाद उनका सिल्ट नहीं उठाया गया था और तेज बारिश के कारण अब सिल्ट भी पुन: नाली में जा रहा है. मतलब जिन जगहों पर सफाई हुई भी, वहां कोई फायदा नहीं होगा. सत्यदेव मार्ग में नाले में कचरा के भर जाने से नाली का पानी ओवर फ्लो होकर बह रहा था. यहीं हाल अन्य जगहों की भी रही. कई जगहों पर बारिश में मुहल्लावासी भी नाली की सफाई करते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement