बक्सर : लगातार ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शुक्रवार को भी यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों के इंतजार में घंटों स्टेशन पर बिताना पड़ा. वहीं, दो ट्रेनों के परिचालन ठप रहने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी. पूर्व की ओर जानेवाली सियालदह-पटना एक्सप्रेस व पश्चिम की ओर जानेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार को ठप रहा. उक्त ट्रेनों के यात्री दूसरे ट्रेनों के सहारे अपने मंजिल तक पहुंचे, तो वहीं कुछ यात्री अपना टिकट रद्द करा कर घर वापस लौट गये.
शुक्रवार को संघमित्रा व सियालदह-पटना नहीं चलीं
बक्सर : लगातार ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शुक्रवार को भी यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों के इंतजार में घंटों स्टेशन पर बिताना पड़ा. वहीं, दो ट्रेनों के परिचालन ठप रहने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी. पूर्व की ओर जानेवाली सियालदह-पटना एक्सप्रेस व पश्चिम की ओर […]
* चेन पुलिंग के आरोप में सात गिरफ्तार
इन दिनों कोलकाता, दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों की ओर जानेवाली ट्रेनों में लगातार चेन पुलिंग की घटनाओं में इजाफा हो गया है.
शुक्रवार को दो ट्रेनों में चेन पुलिंग करने के जुर्म में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 3005 अप पंजाब मेल में शरारती तत्वों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को खड़ा कर दिया. वहीं, एक अन्य ट्रेन में चेन पुलिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement