22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किला मैदान में रामलीला शुरू

बक्सर. किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर शुक्रवार से रामलीला मंचन की शुरुआत हो गयी. 20 दिवसीय विजया दशमी महोत्सव की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच हुई. रामलीला की शुरुआत श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्री मद् जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजगोपालाचार्य त्यागी जी महाराज ने दीप प्रज्वलित एवं पूजन कर किया. मुख्य अतिथि के […]

बक्सर. किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर शुक्रवार से रामलीला मंचन की शुरुआत हो गयी. 20 दिवसीय विजया दशमी महोत्सव की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच हुई. रामलीला की शुरुआत श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्री मद् जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजगोपालाचार्य त्यागी जी महाराज ने दीप प्रज्वलित एवं पूजन कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुखदा पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप पांडेय, नगर परिषद की अध्यक्ष मीना सिंह एवं डी एन पांडेय उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद श्री रामलीला समिति के सदस्यों वाली लघु स्मारिका का विमोचन विधायक डॉ सुखदा पांडेय एवं डॉ हरेंद्र प्रताप पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामावतार पांडेय व संचालन सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा व कोषाध्यक्ष सुरेश संगम ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान की झांकी के साथ की गयी. प्रथम दिन गणोश पूजन, शिव विवाह व सती मोह लीला का मंचन किया गया. कार्यक्रम में हरिशंकर गुप्ता, रोहतास गोयल, उदय सर्राफ, जोखन जी, उदय वर्मा, कृष्णा वर्मा, कन्हैया केसरी, सुभाष साह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें