Advertisement
बाइक के धक्के से मौत
मुआवजे के लिए चार घंटे तक जाम रहा चौसा-मोहनिया मार्ग चौसा : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग स्थित निकृष गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से निकृष गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए चौसा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग को […]
मुआवजे के लिए चार घंटे तक जाम रहा चौसा-मोहनिया मार्ग
चौसा : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग स्थित निकृष गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से निकृष गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए चौसा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकृष गांव का गंगा सागर साह शनिवार की सुबह सात बजे धान का बिचड़ा डालने के लिए खेत का पटवन करने अपने घर से डीजल लेकर मेन रोड से बोरिंग की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे घायल हो वे सड़क पर गिर गये. बाइक चालक बाइक ले फरार हो गया. सड़क पर घायल व बेहोश पड़े गंगा सागर पर नजर गांव के लोगों की पड़ी और ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर होने के चलते बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया. वाराणसी जाने के क्र म में बीच रास्ते में ही घायल व्यक्ति की मौत हो गयी.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने निकृष गांव के पास मुख्य सड़क पर शव को रख कर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की राशि तत्काल देने की मांग को लेकर मोहनिया-चौसा मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह, राजपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन ग्रामीण घटनास्थल पर डीएम को बुलाने पर अड़े रहे. करीब चार घंटे तक प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जाता रहा.
अंत में बीडीओ द्वारा मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रु पये का चेक व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये तत्काल दिये जाने और सीएम मुख्यमंत्री कामगार योजना के तहत रजिस्टर्ड मजदूर की मौत पर श्रम विभाग से मिलनेवाले एक लाख रु पये देने की अनुशंसा करने के आश्वासन के बाद जाम हटा.
घटना की खबर सुन मुखिया लाल जी राम, जिप सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव, भाजपा नेता नवीन राय आदि लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास करते रहे. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement