Advertisement
विभाग की लापरवाही से हुई कुलमनपुर गांव में घटना
डुमरांव/केसठ : प्रखंड के कुलमनपुर गांव के पश्चिम बधार में नहर के समीप बिजली के करेंट से चार मवेशियों की मौत हो गयी, जिससे गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मवेशी को चरवाहे बधार में चरा रहे थे, तब ही बधार से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के खंभे से मवेशी […]
डुमरांव/केसठ : प्रखंड के कुलमनपुर गांव के पश्चिम बधार में नहर के समीप बिजली के करेंट से चार मवेशियों की मौत हो गयी, जिससे गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मवेशी को चरवाहे बधार में चरा रहे थे, तब ही बधार से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के खंभे से मवेशी के स्पर्श होते ही बारी-बारी से चारों की मौत मौके पर ही हो गयी.
घटना के बाद बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को तुरंत दी, ताकि बिजली काट दी जाये, लेकिन विभाग ने आधा घंटा बाद बिजली को काटा.
कुलमनपुर निवासी ददन गोंड की दो भैंस, राजेश यादव की एक भैंस तथा हीरा लाल की एक भैंस बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दीं. वहीं, पशुपालक भैंस की मौत की खबर सुनते ही मायूस हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के खंभे से गुजर रहे 11 हजार तार का एक हिस्सा टूट कर पोल से लटक गया है, जिससे पोल में बिजली का करेंट आ रहा है.
बिजली विभाग की उदासीनता व लापरवाही के कारण आये दिन मवेशियों समेत आदमियों व फसल की बरबादी हर साल होती है, लेकिन विभाग चैन की नींद सो रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement