Advertisement
नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत
चौसा : प्रखंड के सिकरौल गांव में बुधवार को अपनी ममेरी बहन की शादी में ननिहाल आये आठ वर्षीय बालक की मौत कर्मनाशा नदी में डूबने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरौल गांव के अंबिका राजभर की बेटी की बरात बुधवार को आनेवाली थी. शाम को गांव के बच्चों के साथ अंबिका के […]
चौसा : प्रखंड के सिकरौल गांव में बुधवार को अपनी ममेरी बहन की शादी में ननिहाल आये आठ वर्षीय बालक की मौत कर्मनाशा नदी में डूबने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरौल गांव के अंबिका राजभर की बेटी की बरात बुधवार को आनेवाली थी.
शाम को गांव के बच्चों के साथ अंबिका के बहन का आठ साल का पुत्र भी टेढ़वा बाबा कर्मनाशा नदी में स्नान करने चला गया. स्नान करने के दौरान बच्च ज्यादा पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. बच्च कब डूबा यह किसी ने नहीं देखा. साथ में स्नान करने गये बच्चों की नजर जब उक्त बच्चे पर नहीं पड़ी, तो बच्चों ने हल्ला करते हुए गांव में पहुंचा और गांववालों से उक्त बच्चे की डूबने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही गांव के लोग नदी किनारे गये और काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाले.
बीडीओ अरविंद कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की गयी. मृतक बालक राजपुर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान पीपरा गांव के संजय राजभर का पुत्र बताया जा रहा है. घटना के कारण अंबिका राजभर के यहां आई बरात में भी उदासी छायी रही. गमगीन माहौल में शादी रस्म निभा कर बेटी की बरात को विदा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement