Advertisement
कृषि कॉलेज में खुलेगा रिसर्च सेंटर
12 करोड की राशि आवंटित, कुलपति ने किया निरीक्षण डुमरांव : करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के निरीक्षण में मंगलवार को पहुंचे कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के कुलपति मेवालाल चौधरी ने कहा कि इस कॉलेज में कृषि पद्धति को लेकर रिसर्च सेंटर खोला जायेगा़ जहां छात्र-छात्राओं द्वारा खेती-बारी के […]
12 करोड की राशि आवंटित, कुलपति ने किया निरीक्षण
डुमरांव : करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के निरीक्षण में मंगलवार को पहुंचे कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के कुलपति मेवालाल चौधरी ने कहा कि इस कॉलेज में कृषि पद्धति को लेकर रिसर्च सेंटर खोला जायेगा़ जहां छात्र-छात्राओं द्वारा खेती-बारी के विभिन्न तरीकों पर शो किया जायेगा़
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कॉलेज के हस्तांतरण को लेकर कहा कि बहुत जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कॉलेज का लोकार्पण करेंग़े इसको लेकर पटना में कृषि विभाग द्वारा आयोजित बैठक में चर्चा की जायेगी.
कुलपति ने प्रेस प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि यहां कृषि फार्म को लेकर अलग से 25 एकड़ भूमि की मांग की गयी है़ सेंटर व फॉर्म के सौंदर्यीकरण का लेकर 12 करोड़ की राशि आवंटित हुई है.
कुलपति ने कहा कि अगले सत्र में छात्र-छात्राओं के नामांकन में आ रही कठिनाइयों को लेकर सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी़ साथ ही अलग से कॉलेज प्रबंधन को एंबुलेंस व फस्र्ट एड की सुविधा मुहैया करायी जायेगी़
जो दिन व रात कार्यरत रहेगा़ चर्चा के दौरान छात्रों के पठन-पाठन को संतोषजनक बताते हुए कहा कि कई कॉलेजों में एक शिक्षक पर चार बच्चे हैं, जबकि यहां मात्र तीन ही नामांकित हैं मौके पर प्राचार्य सह कृषि वैज्ञानिक रियाज अहमद, डॉ जेएन सिंह, वैज्ञानिक मनोज कुमार सहित छात्र-छात्र मौजूद रह़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement