22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के आरटीपीएस काउंटर हुए बंद हड़ताल पर गये कार्यपालक सहायक

बक्सर : बक्सर जिला के सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गयी. हड़ताल शुरू होने से आरटीपीएस काउंटर पर काम-काज ठप हो गया. स्थानीय राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में कर्मियों के साथ हुई बैठक में संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा मांगों पर सकारात्मक […]

बक्सर : बक्सर जिला के सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गयी. हड़ताल शुरू होने से आरटीपीएस काउंटर पर काम-काज ठप हो गया.
स्थानीय राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में कर्मियों के साथ हुई बैठक में संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा मांगों पर सकारात्मक वार्ता नहीं हो जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. हड़ताल के आज पहले दिन जिले के सभी विभागों के कार्यालयों में कंप्यूटर से संबंधित कार्य बाधित रहे. लोग आरटीपीएस काउंटर पर अपनी जाति, आवासीय आय के आवदेनों को लेकर परेशान नजर आये.
संघ के सचिव द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा जान-बूझ कर हमें हड़ताल पर जाने को विवश किया गया. सरकार द्वारा किये गये मानदेय वृ़िद्ध में घोर विषमता इस हड़ताल का मुख्य कारण है. संघ संयोजक ने कहा कि सरकार द्वारा हमें कई प्रकार से डराया जा रहा है, लेकिन हमारी मांगें जायज हैं.
हमें इस हठी सरकार से डरने की जरूरत नहीं है. कोषाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सरकार चाहती है कि अल्प मानदेय नौ हजार-10 हजार रुपये पर कार्य करते रहे. सरकार द्वारा हमारी बहाली मैट्रिक लेवल की गयी थी, लेकिन सरकार बीसीए लेवल की परीक्षा लेने की तैयारी में हैं, ताकि हम न कभी परीक्षा पास करें और न अधिक मानदेय सरकार को देना पड़े.
कार्यपालक सहायकों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए जो परीक्षा का प्रावधान किया गया है, वो कही से भी जायज नहीं कहा जा सकता. क्योंकि हमलोगों की नियुक्ति परीक्षा लेकर ही की गयी है.एक ही पद के लिए बार-बार परीक्षा का लिया जाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. बैठक में मुख्य रूप से अनु, बबीता, कंचन, सुशीला, अर्चना, श्वेता, अजय कुमार, विजय, राकेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें