22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से हड़ताल पर रहेंगे कार्यपालक सहायक

बक्सर : बक्सर जिला के सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों की बैठक रविवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से आठ जून से राज्यव्यापी प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन किया गया. बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ गोपगुट के रामजी प्रसाद केसरी ने कहा कि सरकार से अपकी मांगें जायज हैं, जिसे एकजुटता दिखा कर हासिल […]

बक्सर : बक्सर जिला के सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों की बैठक रविवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से आठ जून से राज्यव्यापी प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन किया गया. बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ गोपगुट के रामजी प्रसाद केसरी ने कहा कि सरकार से अपकी मांगें जायज हैं, जिसे एकजुटता दिखा कर हासिल किया जा सकता है.
बिहार अराजपत्रित महासंघ गोप गुट शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यपालक सहायकों के मानदेय के बारे में कहा कि इतने कम मानदेय पर आप लोगों द्वारा अपना कंप्यूटर, प्रिंटर लगा कर कार्य करना सरकार के द्वारा आपके श्रम का शोषण करना है.
सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन द्वारा वार्ता नहीं करना, सरकार का हमारे प्रति उदासीनता को बताता है. संघ के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि सरकार जब तक सकारात्मक कदम नहीं उठाती.
तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. मीडिया प्रभारी धनजी प्रसाद ने कहा कि हड़ताल अवधि में जिले के सभी कार्यपालक सहायक राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष रवि शंकर कुमार, चंद्रशेखर चौधरी, स्नेह लता, अनु कुमारी, विपिन कुमार, अमित कुमार, सैफ अहमद, कृष्णा कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें