22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक टीका नौ बीमारियों से बचाता है बच्चों को

अपने बच्चे को बचाएं बीमारियों से : मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान आज से बक्सर : अपने बच्चे को संपूर्ण टीकाकरण करवाएं. नौ जानलेवा बीमारियों से इन्हें बचाएं. इस स्लोगन के साथ जिले में सात जून से मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी. प्रशासनिक स्तर पर विधिवत शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं यूनिसेफ […]

अपने बच्चे को बचाएं बीमारियों से : मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान आज से
बक्सर : अपने बच्चे को संपूर्ण टीकाकरण करवाएं. नौ जानलेवा बीमारियों से इन्हें बचाएं. इस स्लोगन के साथ जिले में सात जून से मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी. प्रशासनिक स्तर पर विधिवत शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं यूनिसेफ द्वारा आठ जून को नगर से की जायेगी, जो आगामी 13 जून तक चलेगा. टीकाकरण अभियान विभाग द्वारा गरमी एवं तेज धूप की वजह से सुबह में ही चलाने का निर्णय लिया गया.
धूप होने के पहले अभियान को बंद कर दिया जायेगा. इसके लिए सेशन लाइट 224 निर्धारित की गयी है तथा इसमें 3500 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है. केंद्र पर नहीं पहुंच पानेवाले बच्चों के लिए मोबाइल टीम भी लगायी गयी है. सिविल सजर्न डॉ राम नारायण राम ने कहा कि सरकार के इस अभियान पर संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से प्रश्न चिह्न् खड़ा हो गया था.
इसके बावजूद व्यवस्था दुरुस्त कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की योजना पूर्ण कर ली गयी है. उन्होंने सभी को टीकाकरण अभियान में शामिल होने और अपने बच्चे को केंद्र पर लाकर टीकाकरण कराने की अपील की. इससे बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. प्रत्येक बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण जिले में पूरा नहीं हो पाने के कारण या वंचित रह जानेवाले बच्चों में पूर्ण टीकाकरण करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है.
आंशिक टीकाकरण व टीकाकरण न होने कारण अशिक्षा एवं जागृति की वजह से एक तिहाई लोग अपने बच्चे को टीका लगाने से वंचित रह जाते हैं. सर्वेक्षण के अनुसार 23.3 प्रतिशत लोग टीका की जरूरत महसूस नहीं करते.
23.6 प्रतिशत लोगों को टीके की जानकारी का अभाव है तथा 23.7 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण स्थल की जानकारी का अभाव होने की वजह से सरकार के महत्वपूर्ण योजना से अछूता रह जाते हैं. इस अछूते लोगों के पास पहुंच बनाने के लिए जिले में 7 जून से 13 जून तक मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है.
जान लेवा बीमारियों से होगा बचाव : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एएन सिंह ने बताया कि इस अभियान में नौ जानलेवा बीमारियों से बच्चों का बचाव होगा. इसमें पोलियो, टीबी, गला घोंटू, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, हिमोफिलस इंफेलुएंजी टाइप बी, खसरा एवं जापानी इंसेफलाइटिस शामिल हैं.
लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति अभी भी अंधविश्वास कायम है, जिससे यह योजना शत प्रतिशत सफल नहीं हो पायी है. इसे सफल बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर यूनिसेफ की शगुफ्ता जमील, डब्लूएचओ राजेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे.
13 तक चलेगा स्पेशल टीकाकरण अभियान : डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को ब्लॉक लेबल पर बैठक पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित एएनएम सहित टीकाकरण अभियान में लगे कर्मियों को बताया गया कि सात जून से मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. वहीं 21 जून से चलनेवाले पोलियोरोधी अभियान को लेकर उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि कोई बच्चा छूटे ना इस पर विशेष ध्यान देना है.
उपस्थित एएनएम व पोलियोरोधी अभियान में कार्यरत कर्मियों को बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में तैनात होकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक जरूर पिलायेंगे. बैठक में बीडीओ जनार्दन तिवारी ने उपस्थित कर्मियों को कहा कि मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान के तहत स्पेशल टीकाकरण 8, 9 और 13 को चलेगा. बैठक में बाल विकास परियोजना कार्यालय से सुपरवाइजर संजू कुमारी, अर्चना कुमारी, फिरोजा बानों, एचआरआइ रमेश श्रीवास्तव, मॉनिटर अशोक कुमार, जाकिर हुसैन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें