Advertisement
बरात से लौट रहा पिकअप वैन पलटा, दर्जनों जख्मी
ब्रह्मपुर : प्रखंड के कुंआवन मोड़ के पास एक बाइक सवार को बचाने में एक पिकअप वैन के पलट गया. वैन के पलट जाने से करीब 15 लोग घायल हो गये. सूचना के अनुसार गायघाट पंचायत के महादेवगंज से कन्हैया तुरहा के लड़के की बरात बुधवार को भोजपुर जिला के बड़का गांव गयी हुई थी. […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड के कुंआवन मोड़ के पास एक बाइक सवार को बचाने में एक पिकअप वैन के पलट गया. वैन के पलट जाने से करीब 15 लोग घायल हो गये. सूचना के अनुसार गायघाट पंचायत के महादेवगंज से कन्हैया तुरहा के लड़के की बरात बुधवार को भोजपुर जिला के बड़का गांव गयी हुई थी.
गुरुवार के दिन बरात वापस महादेवगंज लौट रही थी. लौटने के क्रम में पिकअप वैन पर बैंड पार्टी के 15 लोग सवार थे. वैन जैसे ही कुआंवन मोड़ के पास पहुंची, तभी एक बाइक एका-एक सामने आ गयी. बाइक सवार को बचाने के क्रम में पिकअप वैन पलट गया. वैन पर सवार बैंड पार्टी के सूरज राम, धर्मेद्र राम, मनोज राम, रामाशंकर राम, द्वारिका राम, जुलूम राम, खुटी राम सहित कई अन्य लोग घायल हो गये. साथ ही परिवार के मंटू तुरहा और कमलेश तुरहा भी घायल हो गये.
पिकअप में बरात की विदाई में मिला बक्सा, तोसक, मिठाई आदि भी रखा था, जो तितर-बितर हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए ब्रह्मपुर के निजी अस्पताल में भरती कराया. कई लोगों को गंभीर चोट लगी है, जिनका इलाज रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement