19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्चना हत्याकांड के आरोपित जल्द होंगे गिरफ्तार : एसपी

जांच-पड़ताल.15 मई को ससुराल में हुई थी हत्या डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के सोनारपट्टी मुहल्ला निवासी राजेंद्र प्रसाद साह के पुत्र श्रवण कुमार के पत्नी अर्चना की हुई हत्या में शामिल आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा. उक्त बातें एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने डुमरांव थाने में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं. […]

जांच-पड़ताल.15 मई को ससुराल में हुई थी हत्या
डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के सोनारपट्टी मुहल्ला निवासी राजेंद्र प्रसाद साह के पुत्र श्रवण कुमार के पत्नी अर्चना की हुई हत्या में शामिल आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा. उक्त बातें एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने डुमरांव थाने में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि इस कांड को लेकर मुहल्ले में छानबीन की गयी है. इस हत्या के मुख्य आरोपित अर्चना के पति श्रवण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्याकांड के अन्य आरोपितों में नौ लोग शामिल हैं. सनद रहे कि 15 मई को ससुराल में अर्चना की हुई मौत के बाद लड़की पक्ष के परिजनों ने दहेज हत्या को लेकर नौ लोगों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, दूसरी ओर मृतका के पिता राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि इस मामले को महिला आयोग में ले जाया जायेगा.
डुमरांव थाने पहुंचे मृतका के परिजनों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि घर की एकलौती पुत्री अर्चना की शादी धूम-धाम से डुमरांव के एक लॉज से नौ जून 2014 को की गयी थी. एक वर्ष के अंदर ही ससुरालवालों ने बेटी को मार डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें